प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना बिहार – Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Bihar 


28 अप्रेल 2015 को प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना – Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana शुरू की गई जिसका मुख्य उद्देश्य देश के युवा वर्ग जो की स्कूल वा कॉलेज छोड़ चुके हैं उन्हें स्किल ट्रेनिंग देकर नौकरी पाने में उनकी मदद करना तथा साथ ही साथ देश की उन्नति भी करना है। और इसी कारण वश यह योजना देश के हर कोने में चलाई जा रही है। इस लेख में हम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना बिहार – Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Bihar के बारे में बात करेंगे। की कैसे बिहार में रह रहे लोगो को इस योजना का लाभ मिल सकेगा और वे कौन कौन सी ट्रेनिंग ले सकते हैं इस योजना के अंतर्गत।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना बिहार – Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Bihar :

अगर आप इस योजना के तहत स्किल ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको बता देतें हैं की आप कौन कौन सी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। निम्नलिखित ट्रेनिंग बिहार सरकार के द्वारा मुहैया करवाई जा रही है। अगर आप इनमे से किसी में भी दिलचस्पी रखते हैं तो आप अपने निकटतम स्किल ट्रेनिंग सेंटर में भर्ती हो सकते हैं।

  • Tourism & Hospitality
  • IT-ITeS Sector
  • Retailers Association
  • Telecom Sector
  • Apparel, Madeups & Home Furnishing
  • Beauty and Wellness Sector
  • Capital Goods
  • Healthcare Sector
  • Construction Skill Development
  • Iron and Steel
  • Automative
  • BFSI Sector
  • Logistics
  • Mining

 

Bihar Kaushal Vikas Mission Online Registration :

बिहार कौशल विकास मिशन- Bihar Kaushal Vikas Yojana  के अंतर्गत अपने निकटतम ट्रेनिंग सेंटर को खोजने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।


Find a Training Centre Click Here 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना बिहार
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना बिहार

इस तरह आप अपने निकटतम ट्रेनिंग सेंटर को खोज सकते हैं। 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना बिहार – Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Bihar Training Centre List निचे दिए हुए XL फाइल को डाउनलोड करे।

PMKVY  Franchise in Bihar :

Bihar Training Centre List_PMKVY   डाउनलोड

इस लिंक को डाउनलोड करने पर आपको ट्रेनिंग सेंटर एवं कोर्स से रिलेटेड सारी जानकारी जो की निम्नलिखित है, मिल जाएगी।

  • Centre ID
  • Training Centre State
  • Training Centre District
  • Parliamentary Constituency
  • Training partner
  • Training Centre Name
  • Sector Skill Council
  • Job role name
  • QP Code Level
  • Curriculum
  • Content No. of hours
  • Total Target
  • Centre POC Name
  • Centre POC E mail
  • Address

इस तरह आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना बिहार से जुड़ी सारी जानकारी इस लेख में पा सकते हैं। और भी अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।

Leave a Comment