Assam Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) असम की पात्रता सूची


इस लेख की सहायता से हम Assam Ration Card List कैसे देखे सिखने वाले हैं। वैसे तो आसाम सरकार ने भी अन्य राज्यों की तरह अपने खाद्य एवं रसद विभाग को इंटरनेट से जोड़ दिया है। जिससे हम ऑनलाइन ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सभी गतिविधयों पर नजर रख सकते हैं और ये पता लगा सकते हैं की हमें कौन सा खाद्य पदार्थ कितनी मात्रा में मिलने वाला है। और ठीक इसी प्रकार हम ऑनलाइन ये भी पता कर सकते हैं की हमारा राशन कार्ड बना है या नहीं। अर्थात हम ऑनलाइन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) असम की पात्रता सूची देख सकते हैं। चलिए देखते हैं कैसे।

राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है फिर चाहे आप मोबाइल से ब्रॉसिंग करे या फिर लैपटॉप या कंप्यूटर से। आप मोबाइल से भी इसे देख सकते हैं बिना किसी परेशानी की।

Assam Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) असम की पात्रता सूची :

 

स्टेप 1:

राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले इस लिंक ASSAM NFSA RATION CARD LIST पर क्लिक करे। लेकिन उससे पहले निचे के स्टेप्स देख ले। क्युकीं इस लिंक में क्लिक करते ही आप आसाम के खाद्य एवं रशद विभाग में चले जाओगे। 


 

स्टेप 2:

लिंक में क्लीक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा जो की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है । इस विंडो में आपको आसाम के District Wise ration card की लिस्ट मिलेगी। तो इसमें आप को अपने District (जिले) का नाम सेलेक्ट करना है । उदहारण के लिए मैंने यहाँ Baksa जिले को सेलेक्ट किया है।

 

स्टेप 3:

District में क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना TEHSIL को सलेक्ट करना है। उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को सेलेक्ट किया है।

 स्टेप 4:

क्लिक करने के उपरांत जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने विलेज का नाम सेलेक्ट करना होगा। उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को चुना है।

स्टेप 5:

Village Name सेलेक्ट करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको उस village से रिलेटेड सारे राशन कार्ड की लिस्ट मिल जायेगी। आप अपने UNIQUE_RC_ID/APPLICANT NAME/Father/Spouse Name/Card Type के द्वारा राशन कार्ड खोज सकते हो। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।

Assam Ration Card List
Assam Ration Card List

तो दोस्तों इस तरह ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से आप अपने राशन कार्ड का पता लगा सकते हो। हम आसा करते हैं की यह लेख आपके लिए हेल्पफुल हो और ऐसे ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।

धन्यवाद।

Leave a Comment