Manipur Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) मणिपुर की पात्रता सूची


अगर आपने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है परन्तु अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं तो इस लेख की सहायता से आप ऑनलाइन Manipur Ration Card List देख सकते है और ये पता कर सकते है की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं।

 

Manipur Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) मणिपुर की पात्रता सूची :

स्टेप 1:

इस लिंक MANIPUR NFSA RATION CARD LIST पर क्लिक करे।

स्टेप 2:

इस लिंक में क्लीक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको Ration Card Details विकल्प पर क्लिक करना है।


स्टेप 3:

लिंक में क्लीक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा जो की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है। इस विंडो में आपको District Food Supply Office Wise ration card की लिस्ट मिलेगी। तो इसमें आप को अपने DSO का नाम सेलेक्ट करना है। उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को सेलेक्ट किया है।

स्टेप 4:

क्लिक करने के उपरांत जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने Food Supply Office Wise (FSO), जो की दिया हुआ रहेगा उसे सेलेक्ट करना है। जैसे की आप देख सकते है की यहाँ पर एक ही विकल्प दिया हुआ है तो उदहारण के लिए मैंने उसे सेलेक्ट किया है।

स्टेप 5:

क्लिक करने के उपरांत जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने Fair Price Shop (राशन दुकान) का नंबर  (FPS ID) और Fair Price Shop के owner का नाम (राशन दुकान वाला) दिया हुआ रहेगा। तो उसकी साहयता से आप अपने Fair Price Shop (राशन दुकान) को सेलेक्ट कर सकते हो। उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को चुना है।

स्टेप 6:

Fair Price Shop (राशन दुकान) सेलेक्ट करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको उस दुकान से रिलेटेड सारे राशन कार्ड की लिस्ट मिल जायेगी। आप अपने HOF Name/Father Name/Mother Name/Spouse Name/Card Type के द्वारा राशन कार्ड का पता लगा सकते हो और एक बार राशन कार्ड नंबर पता लग जाने के बाद आप View ऑप्शन में क्लीक करके अपने राशन कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हो। उदाहरा के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को सेलेक्ट किया है।

Manipur Ration Card List
Manipur Ration Card List

स्टेप 7:

जो पेज ओपन होगा उसमे आपको आपके राशन कार्ड से सम्बंधित सारी जानकारी आपको मिल जाएगी। जिससे आप आसानी से अपने राशन कार्ड का पता लगा सकते हो। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो। और अगर आप चाहे तो इसका print out भी निकाल सकते है।

Manipur Ration Card List
Manipur Ration Card List

तो दोस्तों इस तरह ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से आप अपने राशन कार्ड का पता लगा सकते हो। हम आसा करते है की यह लेख आपके लिए हेल्पफुल हो और ऐसे ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।

धन्यवाद।

Leave a Comment