UTS R-Wallet (Railway Wallet) कैसे रिचार्ज करे


UTS Mobile Ticketing App CSIR (centre for Railway Information System) द्वारा बनाया गया एक ऐप है जो IRCTC की तरह ही है। फर्क सिर्फ इतना है की UTS Mobile Ticketing App को unreserved टिकट काटने के लिए बनाया गया है। तो अब हमे टिकट काउंटर के बहार लम्बी लाइन में खड़ी होने की कोई जरुरत नहीं, जिसकी वजह से कई बार हमारी ट्रेन छूट भी जाती थी। लेकिन CSIR ने हमारी इस दुविधा का अंत कर दिया और अब हम बिना लाइन में खड़े हुए अपनी यात्रा के लिए अनारक्षित (unreserved) टिकट काट सकते है। UTS R-Wallet (Railway Wallet) की साहयता से हम और भी जल्दी टिकट काट सकते है। इसके लिए हमें UTS R-Wallet में पैसे डाल कर रखना पड़ेगा। अगर आपके मन में सवाल उठ रहा है की कैसे कैसे ऐड करे पैसे UTS R-Wallet में तो हमारा यह लेख इसी के ऊपर है।

 

जानिए कैसे करे UTS R-Wallet रिचार्ज :

 

पहली विधि :

आप अपने निकटत्तम रेलवे स्टेशन में जाकर UTS काउंटर से अपना R-Wallet रिचार्ज करवा सकते हो।

 

दूसरी विधि :

आप ऑनलाइन अपने R-Wallet को रिचार्ज कर सकते हो। निचे देखिये कैसे :-


स्टेप 1:

UTS ऐप में Login करे। अगर आपने अभी तक UTS ऐप में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे।

⇒ UTS Mobile Ticketing App कैसे इनस्टॉल करे

uts r-wallet

स्टेप 2:

Login करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाए जायेंगे उनमे से आपको “R-Wallet” विकल्प को चुनना है।

uts r-wallet

स्टेप 3:

R-Wallet में क्लिक करने के बाद आपको चार ऑप्शन नजर आएंगे। जो निम्नलिखित है।

  • RECHARGE
  • BALANCE
  • HISTORY
  • SURRENDER

आपको अगर अपने बैलेंस के बारे में जानना है तो आप BALANCE में क्लीक कर सकते हो। R-Wallet रिचार्ज करने के लिए RECHARGE ऑप्शन को चुने।

uts r-wallet

स्टेप 4:

RECHARGE ऑप्शन को चुनने के बाद आपको आपका Current Wallet Balance नजर आएगा और निचे आपको enter amount का ऑप्शन दिखेगा। जहाँ क्लिक कर के आप अमाउंट, जितने रुपये आपको वॉलेट में ऐड करने है वो लिख सकते है।  उसके बाद आपको निचे दिए हुए RECHARGE ऑप्शन पे क्लिक करना है।

Note: आप “R-Wallet” में कम से कम 100 रुपये और अधिक्तम 5000 रुपये ऐड कर सकते है।

 

uts r-wallet

स्टेप 5:

जब आप RECHARGE में क्लीक करेंगे तो आपको Payment Gateway में ले जाया जायेगा। जहाँ से आप अपने डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड  से R-Wallet में पैसे ऐड कर सकते हो।

uts r-wallet

 

आवस्यक सुझाव :

1) 17 वर्ष से काम उम्र के वयक्ति इस ऐप को युस नहीं कर सकते।

 

Leave a Comment