आधार क्या है और आधार कार्ड कैसे बनवाये


2009 में सरकार द्वारा लागू की गयी आधार सेवा, आज के समय में देशवासियों के लिए पहचान का एक एहेम जरिया बन गयी है, ऐसे में यह जानना बेहद ज़रूरी हो जाता है की आखिर आधार है क्या और आधार कार्ड पाने की प्रक्रिया क्या है| आम आदमी का अधिकार-आधार एक ऐसे १२ संख्याओं का अद्वित संयोजन है जिससे आपकी पहचान की जा सकती है| आधार के ज़रिये उँगलियों के निशान भी जांचे जा सकते हैं, जो Unique Identification Authority Of India (UIDAI) के सर्वर में संचित रहते हैं| आधार दुनिया का सबसे बड़ा जीवमितिक ID system है| अनुमानित है की भारत की जनसँख्या के ९९% लोगों के पास आधार कार्ड है जो रोजाना के कार्यों में उनकी मदद करता है|

image1

अगर आप उस १ प्रतिशत में हैं जिनके पास आधार नहीं है।


तो आइये देखते हैं की आपको अपना आधार पाने के लिए क्या प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी|

स्टेप 1:

सबसे पहले आपको इस लिंक https://appointments.uidai.gov.in/EAsearch.aspx पर जा कर अपने डिस्ट्रिक्ट आदि की जानकारी प्रदान कर के अपने पास की एक एनरोलमेंट सेंटर की खोज करनी होगी।

image2 1

स्टेप 2:

एनरोलमेंट सेंटर मिलने व उसका चयन करने के बाद, अपनी सहुलियत के हिसाब से अपना अपॉइंटमेंट लें|

स्टेप 3:

अपॉइंटमेंट मिलने के बाद, उस दिन उस एनरोलमेंट सेण्टर पर (समय से पहले ही), ज़रूरतमंद दस्तावेज़ के साथ पहुच जायें | ध्यान रहे की उन दस्तावेजों में आपका एक वैध ID प्रूफ तथा वैध एड्रेस प्रूफ भी हो|

स्टेप 4:

एनरोलमेंट सेण्टर पर जाते ही सबसे पहले आपको एनरोलमेंट फॉर्म भरना होगा, जिसे आप अपने दस्तावेजों के साथ जमा करेंगे।

स्टेप 5:

आपका एनरोलमेंट फॉर्म तथा आपके दस्तावेज़ अगर स्वीकार किये जाते हैं तो आपसे आपके उँगलियों के निशाँ लिए जाएँगे|

स्टेप 6:

उँगलियों के निशाँ लेने के पश्चात आपकी फोट खीची जाएगी जिसे आपके आधार में लगाया जाएगा|

स्टेप 7:

इतनी प्रक्रिया के बाद आपको एक १४ संख्याओं का Enrollment No. नंबर एक Acknowledge Slip के साथ दिया जाएगा|

अपने Enrollment नंबर का इस्तेमाल कर के आप https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar-status पर अपने आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं| आमतौर पर आपका आधार १ हफ्ते के अन्दर बन जाता है किन्तु आपका ओरिजिनल आधार डाक को आने में १५-३० दिन लग सकते है, उस समय तक आप अपने आधार की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं|

Leave a Comment