नमस्कार दोस्तों हमारे इस सरकारी ज्ञान पोर्टल में हम आपको नए नए सरकारी इनफार्मेशन के बारे में बताते हैं और आज फिर से एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आएं है, जो हम आपको बताने वाले हैं। हम्मे से अधिकतम लोग किसी न किसी कंपनी में काम करते हैं और उनका EPF अकाउंट होता है। ऐसे में हर महीने हमारे PF अकाउंट में कुछ पैसे हमारे तरफ से सेव होते हैं और कुछ पैसे कंपनी के तरफ़ से। लेकिन अगर हमें जानना है की हमारे EPF Account में कितने रूपये हैं तो वो हम कैसे जान सकते हैं, चलिए हम आपको बताते हैं सबसे आसान तरीका एपफ बैलेंस इन्क्वारी – epf balance enquiry करने का। इस लेख की सहायता जानिए एपफ बैलेंस चेक ऑन मोबाइल – EPF Balance Check On Mobile
हम ऑनलाइन भी एपफ बैलेंस इन्क्वारी – epf balance enquiry लेकिन उसके लिए हमें दो चीजों की आवस्यकता होगी जो की निम्नलिखित हैं।
- UAN Number
- Password
इन दोनों के बिना आप अपना एपफ बैलेंस चेक नहीं कर सकते। लेकिन हम जो तरीका बताने वाले हैं उसमे किसी भी चीज की जरुरत नहीं बड़ी ही आसानी से आप देख सकते हैं अपने एपफ बैलेंस, जानने के लिए निचे पढ़े।
एपफ बैलेंस चेक ऑन मोबाइल – EPF Balance Check On Mobile :
अपना एपफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको सिर्फ अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 01122901406 पर कॉल करना है। जो की दो रिंग होने के बाद ही खुद बा खुद कट जायेगा और आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपके EPF अकाउंट से रिलेटेड सारी जानकारी आ जाएगी।
>> EPF Balance Check करने के लिए करें कॉल इस नंबर 01122901406 पे।
जब आप अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करेंगे तो 2 रिंग होने के बाद यह कट जायेगा। यह सर्विस बिलकुल ही फ्री है। और फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे सभी जानकारी रहेगी जो की निम्नलिखित हैं।
- UAN Number
- NAME
- DOB
- AADHAAR
- PAN NUMBER
- BANK DETAILS
- TOTAL BALANCE
- LAST CONTRIBUTION
कुछ महत्वपूर्ण बातें :
यह सर्विस आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त करने के लिए आपको दो बातें ध्यान में रखना होगा जो की निम्नलिखित हैं।
- आपके UAN के साथ अपना मोबाइल नंबर लिंक्ड होना चाहिए।
- आपके UAN में निम्नलिखित में से कोई भी एक KYC अपडेटड रहना चाहिए।
- Bank A/c Number.
- Aadhaar
- PAN
अगर ये सारी ही चीजे आपकी अपडेटेड हैं तो आप आराम से अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अपना एपफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। हम आसा करते हैं की यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करें हमारे ब्लॉग को।