Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Aadhaar Card
नमस्कार दोस्तों! सरकारी ज्ञान के पाठकों को बहुत बहुत धन्याद हम अपने इस केटेगरी में आपको आधार से जुडी सारी जानकारी देने वाले हैं जिसकी सहायता से आप इस कार्ड का पूरा फायदा उठा पाएंगे।
आधार कार्ड :- यह भारत सरकार द्वारा प्रमाणित 12 अंको वाली एक पहचान पत्र है। जिसे हर नागरिक को जारी किया जाता है। यह एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है। क्युकी मोदी सरकार के आने के बाद आधार कार्ड को आपके हर सरकारी या निजी काम में जोड़ दिया गया है। फिर चाहे वो आपका बैंक अकॉउंट हो या फिर आपका वैपार या पोस्ट ऑफिस का अकॉउंट हो या फिर आपको कोई जमीं खरीदनी है या आपको आय कर देना है। हर जगह आधार कार्ड बहुत ही जरुरी है। मोदी सरकार ने KYC के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है।
आधार कार्ड में जो 12 अंको की की विशिस्ट संख्या होती है वह प्रत्येक नागरिक के पहचान होती है जो भारत वर्ष के कोई भी कोने में रह रहा होता है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपके इसके लिए अपने निकटतम आधार सुविधा केंद्र के सहारे आवेदन कर सकते हैं। इस कार्ड में आपका नाम, आयु, लिंग, पता इत्यादि दिया हुआ रहेगा। इसमें आपके फिंगर प्रिंट्स भी लिए जायेंगे। जो की डुबलीकेट आइडेंटिटी को ख़तम करने में सहायता करेगा।
आधार कार्ड को अनिवार्य कर देने के बाद सरकार ने हर छोटे बड़े कार्य में आधार कार्ड जरुरी कर दिया हैं। पासपोर्ट बनवाने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है। यहाँ तक की नर्सरी स्कूल में बच्चे की एडमिशन करवाने के लिए भी आधार आक्रद अनिवार्य है। अगर आपको किसी भी क्षेत्र में छूट लेनी है चाहे वो सरकारी हो या गैर सरकारी वह बिना आधार कार्ड के आपको नहीं मिलेगा।
आधार कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारिया जैसे, ऑनलाइन कार्ड कैसे डाउनलोड करें, आधार से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे, आधार में पत्ते का संसोधन कैसे करें इत्यादि के लिए जुड़े रहें हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग sarkarigyan को।
धन्यवाद।