Jharkhand (City) Ration Card Form – झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरे


Jharkhand (City) Ration Card Form डाउनलोड करने एवं भरने के लिए आपको सिर्फ इतना करना होगा की आप ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करे और फिर उसका एक प्रिंट आउट लेकर उसे भरे एवं सरकारी ऑफिस में जमा कर दें। इस लेख में हम आपको यह बताने वाले हैं की झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरे एवं डाउनलोड करे। 

तो इसके लिए आपको बस इतना करना होगा की यह तो आप भारत सरकार द्वारा संचालित pdsportal.nic.in  में जाना होगा जिसके सहयता से स्टेट गवर्नमेंट पोर्टल में जाकर आप झारखंड का लिंक क्लीक करके अपने राज्य का ऑफिसियल वेबसाइट खोल सकते है ।

या आप डायरेक्ट http://aahar.jharkhand.gov.in इस लिंक की सहयता से अपने राज्य का ऑफिसियल वेबसाइट पेज खोल सकते है । वेबसाइट खोलने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा “राशन फॉर्म ” जिसमे क्लीक करके आप आसानी से राशन कार्ड का पीडीऍफ़ एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है । तो देर किस बात की है बस इसे डाउनलोड करिये और इसका प्रिंट निकाल लीजिये इसके आगे हम आपको बताते है की इसे भरना कैसे है।


लेकिन सबसे आसान तरीका है सीधे लिंक में क्लीक कर के राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करना जो की इस लेख के अंत में दिया गया है। तो आप परेशानी की कोई बात नहीं सिर्फ एक क्लिक और मिल जायेगा आपको झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म। 

Jharkhand (City) Ration Card Form – झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरे :

 

तो फॉर्म डाउनलोड करते वक्त आपने देखा होगा की ग्रामीण वर्ग के लिए अलग फॉर्म है और शहरी वर्ग के लिए अलग तो आपने अपने वर्ग के हिसाब से डाउनलोड कर लिया होगा । तो हम यहाँ आपको शहरी वर्ग का फॉर्म भरना बातएंगे ।

  • फॉर्म के टॉप राइट कार्नर में आपको अपना बैंक खाते का विवरण लिखना है जैसे की अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, अकाउंट होल्डर का नाम, साखा का नाम और सब महत्वपूर्ण IFSC कोड।
  • इसके बाद आपको टॉप लेफ्ट कार्नर में आपको अपने पते की जानकारी देनी है । जिसमे आपको अपना वार्ड नंबर, मोहल्ला, मतदान केंद्र संख्या तथा अपने पुलिस स्टेशन यानि की थाना का नाम लिखना है । अगर आपको इन सब की जानकारी नहीं है तो परेशानी की कोई बात नहीं है । आप अपने इलाके के राशन दुकान वाले से इसके बारे में पूछ सकते है या अपने कौंसिलर ऑफिस में जा सकते है वह आपको यह जानकारी जरूर मिल जाएगी ।
  • उसके बाद आपको अपना व्यक्तिगत विवरण देना है ।
  1. यहाँ पर आपको सीरियल नंबर लिखना है ।
  2. यहाँ पर आपको अपनी फैमली के उस वयक्ति का नाम लिखना है जिसका राशन कार्ड बनवाना है । अगर आप को खुद का राशन कार्ड बनवाना है तो आपको यह अपना नाम लिखना होगा ।
  3. यहाँ पर आपको अपने पिता का नाम लिखना है अगर आप सादी सुदा हो तो अपने पति का नाम लिखना है ।
  4. यहाँ पर आपको आयु लिखना है ।
  5. यहाँ पर आपको अपना लिंग बताना है की आप महिला हो या पुरुष ।
  6. इसके बाद आपको अपने घर की महिला मुखिया के साथ आवेदन-कर्ता यानि की जिसका राशन कार्ड बनवाना है उसका सम्बन्ध बताना है ।
  7. इसके बाद अगर आपके पास आधार कार्ड है तो यहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर लिखना है । परन्तु जैसा की फॉर्म में दिया हुआ है की अगर आप आधार संख्या लिख रहे है तो आपको आधार की छायाप्रति को संलग्न करना आवश्यक है ।
  8. उसके बाद यहाँ आपको अपना कांटेक्ट डिटेल्स यानि की अपना मोबाइल नंबर लिखना है ।
Jharkhand (City) Ration Card Form
Jharkhand (City) Ration Card Form

राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे

⇒ Jharkhand-City-Ration-Card-Application-Form-Download
⇒ Jharkhand Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) झारखंड की पात्रता सूची
  • उसके बाद निचे आपको अपना सिग्नेचर करना है ।
  • इसके बाद आपको अगर अपने परिवार के आधार पर ये फॉर्म भर रहे है मतलब की आपके घर के सदस्यों का राशन कार्ड है पर आपका नहीं है या आपका है पर आपके किसी फैमली मेंबर का नहीं है तो उस स्थिति में आपको घर के सभी सदस्यों का आधार नंबर और नाम एवं आधार कार्ड का फोटोकॉपी देना होगा और अगर आपके घर में किसी का राशन कार्ड नहीं है तो आपको और किसी का नाम या आधार संख्या लिखने की जरुरत नहीं ।
  • इसके बाद आपको घोसना पत्र में अपना नाम, अपने पिता या पति का नाम, अपनी आयु लिखकर २ नंबर कॉलम से किसी १ ऑप्शन तो टिक करके निचे अपना स्थान, तारीख, नाम और सिग्नेचर लिख कर फॉर्म कम्पलीट करना है ।

तो इस प्रकार आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड एवं भर सकते हैं। हम आसा करते हैं की यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो। इसी तरह की जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को। 

धन्यवाद।

1 thought on “Jharkhand (City) Ration Card Form – झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरे”

Leave a Comment