Jharkhand Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) झारखंड की पात्रता सूची


Targeted Public Distribution System (TPDS) के अंतर्गत झारखण्ड में लोगो को PHH (Priority House Holds) राशन कार्ड दिया गया जिसकी साहयता से वे आसानी से अपनी जीविका चला सके। अगर आपने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है परन्तु आपको यह पता नहीं चल पा रहा की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं तो अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्युकी इस लेख की सहायता से आप Jharkhand Ration Card List देख सकते है और ये पता कर सकते है की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं।

 

Jharkhand Ration Card List- झारखंड राशन कार्ड सूचि :

स्टेप 1:

झारखण्ड राशन कार्ड चेक करने के लिए इस लिंक  RATION CARD LIST  पर क्लिक करे।

 

स्टेप 2:

लिंक में क्लीक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा जो की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है । इस विंडो में आपको अपना District एवं Block fill करना है। उसके बाद आपको बाद आपको Village/Ward एवं Dealer में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना है और उसकी जानकारी भरनी है और अपना राशन कार्ड टाइप सेलेक्ट करना है । उसके बाद बाद submit बटन में क्लिक करना है। अगर आप ने अपने राशन कार्ड में संशोधन के लिए अप्लाई किया है तो आप अपना राशन कार्ड नंबर लिख कर भी सर्च कर सकते है।


 

स्टेप 3:

उदाहरण के लिए मैंने यहाँ आपको कुछ विकल्प चुन कर दिखाया है जो की आप निचे की इमेज में देख सकते हो। आप को यहाँ अपनी District, Block, Village/Dealer इत्यादि ऑप्शन भरने होंगे। 

Jharkhand Ration Card List
Jharkhand Ration Card List

स्टेप 4:

Submit बटन में क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको उस Dealer से रिलेटेड सारे राशन कार्ड की लिस्ट मिल जायेगी। आप अपने नाम अथवा Father/Husband Name के द्वारा राशन कार्ड खोज सकते हो। और राशन कार्ड नंबर (RC No) पर क्लीक करने के उपरांत आपको अन्य जानकारिया भी मिल जाएगी। उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को चुना है।

Jharkhand Ration Card List
Jharkhand Ration Card List

स्टेप 5:

राशन कार्ड नंबर पर क्लीक करने के उपरांत जो पेज ओपन होगा उसमे आपके राशन कार्ड से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जाएगी। जिससे आप आसानी से अपने राशन कार्ड का पता लगा सकते हो। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।

Jharkhand Ration Card List
Jharkhand Ration Card List

Ration Card Jharkhand Application Form – झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

⇒ Ration Card Form For Jharkhand (City)
 Ration Card Form For Jharkhand (Gramin)

 

तो दोस्तों इस तरह ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से आप अपने राशन कार्ड का पता लगा सकते हो। हम आसा करते हैं की यह लेख आपके लिए हेल्पफुल हो और ऐसे ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।

धन्यवाद। 

Leave a Comment