PMKVY Guidelines in Hindi


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत भारतीय सरकार ने जहां एक और पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों के भविष्य के बारे में सोचा हैं वहीँ दूसरी ओर स्किल श्रमिक प्रस्तुत करके देश की उत्पादन क्षमता को बढ़ा कर उसे उन्नति की तरफ बढ़ाया है। अगर आपने भी बिच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी है और आप कोई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप को इस योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ उठाने के लिए पहले आपको उसके नियम कानून के बारे में पता होना बहुत जरुरी है। तो चलिए जानते हैं PMKVY Guidelines in Hindi

PMKVY Guidelines in Hindi :

प्रधानमंत्री आवास योजना को मुख्यता 7 भागों में बाटा गया है जो की निम्नलिखित है। और इन सभी के नियम कानून अलग अलग है।

  1. Short Term Training
  2. Recognition of Prior Learning
  3. Special Projects
  4. Kaushal and Rozgar Mela
  5. Placement Assistance
  6. Continuous Monitoring
  7. Standdardized Branding and Communication

PMKVY Guidelines के बारे में जान्ने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।


Guidelines for RPL_PDF Download

Guidelines for Special Projects_PDF Download

PMKVY Guidelines_Download

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए मैनुअल को डाउनलोड करें। इसमें आपको PMKVY Courses List, PMKVY Training Partners, PMKVY Helpline Number इत्यादि की जानकारी मिल जाएगी।

PMKVY_ProcessManual_V3.3

इस योजना के अंतर्गत सफलता पूर्वक ट्रेनिंग समाप्त करने पर छात्रों को नकद धनराशि के रूप में इनाम भी दिया जायेगा और उन्हें नौकरी दिलाने में भी सहायता की जाएगी। इस योजना में आप अपने इच्छा एवं कला और हुनर के हिसाब से स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। और अपने हुनर में निपूर्ण हो जाने पर आपको उससे सम्बंधित नौकरी भी मिल सकती है जिससे आप बड़ी सरलता से अपनी आय का जरिया बना सकते हैं। 

तो इस तरह दोस्तों आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अधिक जानकरी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को। 

1 thought on “PMKVY Guidelines in Hindi”

Leave a Comment