SBI KYC फॉर्म को भरने के लिए किसी भी आवेदनकर्ता को उसके भरने के इंस्ट्रक्शन को अच्छे तरह से पड़ना जरुरी है । तो चलिए हम आपको स्टेप वाइज बताते है की SBI KYC Form कैसे भरे ।
हम आपको SBI KYC फॉर इंडिवीडुअल्स भरना सिखाएंगे । सबसे पहले जैसा की SBI KYC एप्लीकेशन फॉर्म में दिया हुआ है की फॉर्म इंग्लिश और कैपिटल लेटर में भरना है। और अपको SBI kYC फॉर्म भरने के लिए ब्लैक पेन का उपयोग करना है ।
ये भी देखें:
- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) KYC Form – Ujjwala KYC फॉर्म कैसे भरे
-
Indian Gas KYC Form Updation – Indian गैस KYC फॉर्म कैसे भरे
- Paytm Online KYC Update – Paytm ऑनलाइन KYC अपडेट
- प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची- Pradhan Mantri Awaas Yojana Beneficiary List
- प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना – Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana In Hindi
- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) KYC Form – Ujjwala KYC फॉर्म कैसे भरे
- PNB Mudra Loan Application Form – पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन
- Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi Application Form
- BHIM App UPI PIN Reset/Change कैसे करे
SBI KYC Form – SBI KYC फॉर्म कैसे भरे
SBI KYC Sample Form
SBI KYC फॉर्म को तीन भाग में बाटा गया है ।
A) आइडेंटिटी डिटेल्स
B) एड्रेस डिटेल्स
C) अन्य डिटेल्स
भाग (A)
- आवेदनकर्ता का नाम जो की आपके पहचान पत्र में दिया हुआ हो उसे भरना है। एक नंबर कॉलम में और साथ ही साथ आपको अपने पिताजी का नाम जैसा की आपके आइडेंटिटी कार्ड में दिया गया है लिखना है । अगर आप सादी सुदा महिला है तो आप यंहा अपने पति का नाम भी लिख सकती है ।
- २ नंबर कॉलम में ३ भाग है तो (a) में आपको अपना लिंग बताना है मतलब आप स्त्री हो या पुरुष। फिर (b) में आपको यह बताना है की आप सदी सुदा हो या नहीं इसके बाद (c) में आपको अपनी जनम तिथि लिखनी है वो भी जैसे फॉर्म में दर्शाया गया है यानि पहले डेट फिर मंथ उसके बाद ईयर।
- ३ नंबर कॉलम में नॅशनलिटी लिखनी है। क्युकी विदेशी लोग किस के लिए इंडिया में अप्लाई नहीं कर सकते इसलिए सिर्फ इंडियन ऑप्शन दिया गया है।
- ४ नंबर कॉलम में अपको यह बताना है की आप इंडिया में रहते है या बहार। बहार रहने वाले भारतीयों मतलब NRI के लिए पासपोर्ट कॉपी सबमिट करना अनिवार्य है ।
- ५ नंबर कॉलम में आपको अपना पैन नंबर लिखना होगा जो की आवश्यक है इसके बिना KYC अपडेट नहीं हो सकती इसके बाद आप अपना आधार नंबर लिख सकते है अगर आपके पास है तो ।
- इसके बाद ६ नंबर कॉलम में आपको उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखना है जिसे आप अपने आइडेंटिटी के प्रूफ में सबमिट करेंगे। यहाँ हम अपको बताएँगे की आप किन किन डॉक्यूमेंट को आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर दे सकते है ।
तो KYC अपडेट करने के लिए सरकार के द्वारा कुछ नियम बनाये गए है जिनके अनुसार आइडेंटिटी प्रूफ में एक व्यक्ति निचे दिए गए किसी भी दस्ता वेज को दे सकते है।
SBI KYC Documents :
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- केंद्र सर्कार या राज्य सरकार दवरा मान्य कोई भी फोटो आईडी प्रूफ ।
SBI KYC FORM DOWNLOAD करने के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे।
भाग (B)
- यहाँ १ नंबर कॉलम में अपको अपना करंट अड्रेस भरना पड़ेगा पर ध्यान रहे जो डॉक्यूमेंट आप अड्रेस प्रूफ के लिए सबमिट कर रहे है अड्रेस वही भरे अगर अड्रेस मैच नहीं हुआ तो आपका फॉर्म कैंसिल हो जायेगा ।
- २ नंबर रौ में अपको अपना कांटेक्ट डिटेल्स देना है जैसे मोबाइल नंबर ईमेल आईडी फैक्स नंबर लैंडलाइन नंबर।
- ३ नंबर रौ में अपको उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखना है जिसे आप अपने अड्रेस प्रूफ के लिए सबमिट करोगे पर ध्यान रहे अगर आपका करंट एड्रेस और परमानेंट अलग अलग है तो अपको दोनों के लिए प्रूफ सबमिट करना पड़ेगा।
और अड्रेस प्रूफ के लिए इनमे से कोई दस्ता वेज दे सकते है ।
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- एलपीजी गैस बिल
- लैंडलाइन टेलीफोन बिल
- क्रेडिट कार्ड बिल
- डीमैट अकाउंट स्टेटमेंट
- बैंक पासबुक
- ड्राइविंग लाइसेंस
विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए अपने पासपोर्ट कॉपी सबमिट करना अनिवार्य है।
- इसके बाद ४ नंबर कॉलम में अपको अपना परमानेंट अड्रेस भरना पड़ेगा। अगर आपका करंट एड्रेस और परमानेंट एड्रेस सेम है तो अपको ४ नंबर रौ भरने की कोई जरुरत नहीं । लेकिन दोनों अलग है तो अपको अपना परमानेंट एड्रेस भरना पड़ेगा।
- अगर आपका परमानेंट एड्रेस और करंट एड्रेस दोनों अलग है और आप ४ नंबर रौ भर रहे है तो अपको उसके लिए सपोर्टिव डॉक्यूमेंट भी देना पड़ेगा उसी डॉक्यूमेंट का मने अपको यहाँ लिखना है ।
भाग (C)
- १ नंबर रौ में अपको अपनी इनकम की जानकारी देनी है। तो दिए गए ऑप्शन के हिसाब से आप अपना इनकम चुन लीजिये । और वही इनकम आप को एकदम सटीक लिख कर बताना है वो भी डेट अनुसार।
- २ नंबर कॉलम में अपको अपना ऑक्युपेशन बताना है तो आप दिए गए ऑप्शन के हिसाब से अपना ऑक्युपेशन चुन सकते है ।
- इस कॉलम में अपको यह बताना है की क्या आप कोई पोलिटिकल पार्टी के कार्यकर्ता है मतलब कोई पोलिटिकल पार्टी के बड़े पोस्ट में है या फिर किसी नेता के साथ आपका कोई रिलेशन है अगर ऐसा नहीं है तो आप इस रौ को छोड़ दे ।
इसके बाद अपको डिक्लेरेशन पे सिग्नेचर करना पड़ेगा जिसमे लिखा हुआ रहेगा की ऊपर आपके दवरा दी गई सभी जानकरी पूरी तरह सही है और अगर कोई जानकारी गलत निकलती है तो इसके लिए आप जिम्मेवार होंगे।
इसके बाद निचे का भाग ऑफिशल उपयोग के लिए छोड़ दे। और फॉर्म कम्पलीट करने के बाद अपना रेसेन्त पासपोर्ट फोटो लगाइये जिसका साइज लगभग 30x40mm होना चाहिए। इसके बाद अपने आईडी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ को अटैस्टेड करके SBI KYC फॉर्म के साथ सबमिट करे।
Kyc form chahiye
Account number aur cif Number kaha likhna hai