BHIM App Unified Payment Interface (UPI) पर आधारित है। इस ऐप के द्वार हम बड़ी आसानी से मोबाइल नंबर या आधार नंबर युस कर के एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इस ऐप का लक्ष्य e-payments और cashless ट्रांसेक्शन्स को बड़वा देना है। BHIM App (BHIM-Bharat Interface for Money) पैसे के लेनदेन हेतु भारत सरकार के पहल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(NPCI) द्वारा आरम्भ किया गया एक मोबाइल ऐप है।
अगर आप पहली बार BHIM App का उपयोग कर रहे है तो हमारे इस लेख की साहयता से आप जान सकते है की कैसे UPI PIN सेट करे।
चलिए देखते है पहली बार कैसे अपना BHIM App UPI PIN सेट करें
स्टेप 1:
सबसे पहले आप को BHIM App में Login करना होगा। अगर आप ने अभी तक भीम ऐप इनस्टॉल नहीं किया है तो इस लिंक में क्लिक करे।
⇒ BHIM App कैसे डाउनलोड एवं इनस्टॉल करे
स्टेप 2:
Login करने के बाद आप जब ऐप के होम पेज पर जायेंगे तो सबसे निचे दिए bank account विकल्प पर क्लिक करे।
स्टेप 3:
bank account विकल्प में जाने के बाद आपको आपके बैंक अकाउंट जो की आप ने ऐड किया है उसका विवरण दिखाई देगा। उसके निचे आपको SET UPI PIN का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे क्लीक करे।
स्टेप 4:
SET UPI PIN में कॉल करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपने बैंक के डेबिट कार्ड नंबर का अंतिम 6 डिजिट और validity डालकर राइट टिक पर क्लिक करे।
स्टेप 5:
यहाँ पर आपको OTP भरना पड़ेगा और उसके साथ आपको अपना UPI PIN भी चुन कर लिखना है। लिखने के बाद राइट टिक पर क्लिक करे।
स्टेप 6:
उसके बाद आपको कन्फर्म UPI PIN का ऑप्शन दिखाई देगा। वंहा आपको अपना UPI PIN फिर से डालकर राइट टिक पर क्लिक करना है।
इस तरह ऊपर दिए गए चरणों का अनुसरण कर आप अपना UPI PIN प्रथम बार सेट कर सकते है।
अब हम जानेंगे BHIM App UPI PIN Reset/Change कैसे करे:
स्टेप 1:
भीम ऐप में Login करके bank account में क्लिक करे।
स्टेप 2:
bank account में क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। एक RESET UPI PIN और दूसरा CHANGE UPI PIN अपनी सुविधा अनुसार आप कोई भी एक सेलेक्ट कर सकते है।
स्टेप 3:
अगर आप reset UPI PIN सेलेक्ट करते है तो आपको ऊपर में UPI PIN सेट करने के प्रक्रिया को दोहराना होगा।
Step 4:
अगर आप change UPI PIN को सेलेक्ट करते है तो आपको बस अपना पुराना PIN डालना पड़ेगा और जो नया PIN आप बना रहे है उसे दो बार डालना पड़ेगा। इस तरह से आप का PIN change हो जायेगा।