ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें – Driving Licence Online Apply Kaise Kare


नमस्कार दोस्तों आज हम फिर आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये हैं। हम सब ही गाड़ी चलाते हैं। फिर चाहे वो बाइक हो या कार दोनों ही में हमें ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत पड़ती है। लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना एक झंझट का काम है। और इसी कारण वश बहुत सारे लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ही गाड़ी चालते हैं और जब कभी उन्हें ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पकड़ा जाता है। तो उन्हें फाइन देना पड़ता है। तो चलिए इस फाइन से बचने और बिना झंझट के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जानते हैं की ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें – Driving Licence Online Apply Kaise Kare ?

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें – Driving Licence Online Apply Kaise Kare

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको दो बार ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। चलिए जानते हैं दोनों फॉर्म के बारे में।

पहला फॉर्म : Application For Learner’s Licence

Learner Licence बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को ऑनलाइन कम्पलीट करना होगा। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।


1. Fill Applicant Details : सबसे पहले आपको निचे दिए गए राज्यों में से अपने राज्य पर क्लिक करके परिवहन विभाग के सरकारिक वेबसाइट में जाना है।

ASSAMCHANDIGARH, CHHATTISGARH, DADRA NAGAR HAVELI, DELHI, GOA, GUJARAT, HARYANA, HIMACHAL PRADESH, JAMMU AND KASHMIR, JHARKHAND, KARNATAKAKERALA, MAHARASHTRA, MANIPUR, MEGHALAYA, ODISHA, PONDICHERRY, PUNJAB, RAJASTHAN, SIKKIM, TAMIL NADU, TRIPURA, UTTARAKHAND, UTTAR PRADESH, WEST BENGAL

वेबसाइट में जाने के उपरांत आपको Apply Online पर क्लिक करना है। क्लिक करने पर आपको डाउन एरो पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उसमे से आपको New Learner Licence विकल्प को चुनना है। उसके बाद जो नया पेज ओपन होगा उसमे आपको Submit बटन पर क्लिक करना है।

2. Upload Documents : इसके बाद आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करनी होगी जो की निम्नलिखित है। 

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट
  • बर्थ सर्टिफिकेट

3. Upload Photo and Signature : डाक्यूमेंट्स अपलोड हो जाने पर आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा।

4. LL Test Slot Booking : इसके उपरांत लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करनी होगी की आप आप ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट देना चाहते हो। 

5. Payment of Fee : अंत में हमें driving licence fees जमा करनी होगी। 

एक बार आपको Learner Licence मिल जाए तो उसके 1 महीने के बाद से 6 महीने तक आप कभी भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हो। चलिए देखते है कैसे।

दूसरा फॉर्म : Application For Issuing Driving Licence

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को ऑनलाइन कम्पलीट करना होगा।

1. Fill Applicant Details: वेबसाइट में जाने के उपरांत आपको Apply Online पर क्लिक करना है। क्लिक करने पर आपको डाउन एरो पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उसमे से आपको New Driving License विकल्प को चुनना है। उसके बाद जो नया पेज ओपन होगा उसमे आपको Continue बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद Learner’s License Number लिखकर OK पर  क्लिक करें।

2. Upload Documents : ऊपर दी हुई प्रक्रिया को दोहराएं।

3. Upload Photo and Signature if required (applicable for only some states) : ऊपर दी हुई प्रक्रिया को दोहराएं।

4. DL Test Slot Booking (applicable for only some states) : इसके उपरांत ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करनी होगी। अपने इच्छा अनुसार स्लॉट बुक करें। 

5. Payment of Fee :  Driving Licence Fees जमा कर अपनी ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरी करें। 

अगर ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भर लेने के बाद अगर आपको ऐसा लगे की कोई चेंज करनी है। या फिर कोई प्रोसेस अधूरी रह गई हो तो आप उसे फिर से कम्पलीट कर सकते हो। उसके लिए आपको अपने राज्य के परिवहन विभाग के सरकारिक वेबसाइट में जाना होगा। 

हम आसा करते हैं की यह लेख आपको पसंद आया होगा। और इस लेख को पढ़कर आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर पाओगे। ऐसे ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को। 

Leave a Comment