राशन कार्ड लिस्ट देखने एवं ये पता करने के लिए की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं यह लेख पढ़े। इस लेख में हम आपको Karnataka Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) कर्नाटक की पात्रता सूची देखना बातएंगे। इस सूचि को देखने के लिए आपको कर्नाटका खाद्य एवं रसद विभाग के सरकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
इस इंटरनेट के दौर में सभी लोग इंटरनेट से जुड़ रहे है और इसी वजह से कर्नाटका सरकार भी सभी सुविधाएं इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध करवा रहे हैं। तो आप भी इंटरनेट के माध्यम ऑनलाइन Karnataka Ration Card List देख सकते हो।
Karnataka Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) कर्नाटक की पात्रता सूची :
स्टेप 1:
इस लिंक KARNATAKA NFSA RATION CARD LIST पर क्लिक करे।
स्टेप 2:
लिंक में क्लीक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा जो की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है । इस विंडो में आपको District Wise ration card की लिस्ट मिलेगी। तो इसमें आप को अपने District (जिले) का नाम सेलेक्ट करना है । उससे पहले आप अगर चाहे तो अपने एरिया टाइप RURAL/URBAN/IRA को भी सेलेक्ट कर सकते हो। उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को चुना है।
स्टेप 3:
District में क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना TALUKS को सलेक्ट करना है। उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को सेलेक्ट किया है।
स्टेप 4:
Talkus विकल्प में क्लिक करने के उपरांत जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने Fair Price Shop (राशन दुकान) का नंबर (FPS ID) और Fair Price Shop का नाम (राशन दुकान का नाम) दिया हुआ रहेगा। तो उसकी साहयता से आप अपने Fair Price Shop (राशन दुकान) को सेलेक्ट कर सकते हो। उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को चुना है।
स्टेप 5:
Fair Price Shop (राशन दुकान) सेलेक्ट करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको उस दुकान से रिलेटेड सारे राशन कार्ड की लिस्ट मिल जायेगी। आप अपने Name/Address/Card Type के द्वारा राशन कार्ड खोज सकते हो। और राशन कार्ड नंबर (RC No) पर क्लीक करने के उपरांत आपको अन्य जानकारिया भी मिल जाएगी। परन्तु सायद कर्नाटक सरकार ने ये डिटेल्स अभी हटा दिया है तो फिलहाल आपको यहाँ से सिर्फ अपने राशन कार्ड नंबर की जानकारी मिल पायेगी।
तो दोस्तों इस तरह ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से आप अपने राशन कार्ड का पता लगा सकते हो। हम आसा करते है की यह लेख आपके लिए हेल्पफुल हो और ऐसे ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।
धन्यवाद।