प्रधानमंत्री आवास योजना बिहार – Pradhanmantri Awas Yojna Bihar


सभी के लिए आवास योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने भारत के शहर एवं गांव में रहने वाले गरीबो के लिए सस्ते में आवास उपलब्ध करवाने के लिए दो योजनाए सुरु की एक शहर में रहने वाले गरीबो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और दूसरा गांव में रहने वाले गरीबो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) इन दोनों योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में रहने वाले ऐसे परिवार जो स्वयं अपने लिए पक्के घर का निर्माण नहीं कर सकते और बाध्य होकर कच्चे घर तथा गंदे बस्तियों एवं झुग्गियों में रहते हैं उन्हें सस्ते में साफ़ सुथरा पक्का आवास मुहैया करवाना है। और यह योजना भारत के अधिकतम राज्यों में सुरु हो चुकी हैं जिसमे बिहार भी एक है। और इस लेख में बिहार के बारे में ही बात करेंगे तो चलिए देखते हैं धानमंत्री आवास योजना बिहार – Pradhanmantri Awas Yojna Bihar

प्रधानमंत्री आवास योजना बिहार – Pradhanmantri Awas Yojna Bihar

इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार ने बिहार में कुल 140 शहरों में सस्ते में घर उपलब्ध करवाने का लक्ष्य किया है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और आपके मन में कोई सवाल है तो हम अपने इस लेख में आपको सभी सवालों के जवाब दे देंगे। और आपको आगे उन शहरों के नाम भी बातयेंगे जहाँ रह रहे निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कौन उठा सकता है :

  • लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे हो सकते हैं। बसर्ते उनके या घर की किसी अन्य सदस्य के नाम पर देश के किसी भी कोने में कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की उम्र 21-55 वर्ष के बिच होना चाहिए।
  • एक वयस्क कमासुत सदस्य को अलग परिवार के रूप में देखा जा सकता है।
  • पति और पत्नी में कोई एक ही आवेदन कर सकता है।
  • महिला आवेदन करता को प्रमुखता दी जाएगी।

Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility in Hindi :


  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) वाले परिवार जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपए या उससे कम हो। 
  • निम्न आय वर्ग (LIG) वाले परिवार जिनकी वार्षिक आय 3-6 लाख रूपए के बिच हो। 
  • मध्य आय वर्ग (MIG-1) वाले परिवार जिनकी वार्षिक आय 6-12 लाख रूपए के बिच हो। यह केवल CLSS के जरिये लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे। 
  • मध्य आय वर्ग (MIG-2) वाले परिवार की वार्षिक आय 12-18 लाख रूपए के बिच में होनी चाहिए। यह केवल CLSS के जरिये लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे। 
  • आवेदन केवल घर के महिला मुखिया अथवा पुरुष मुखिया एवं उसकी पत्नी के नाम पर होना चाहिए। 
  • पिछड़े वर्ग के लोग जैसे SC/ST/OBC 

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ :

  • ISSR (स्लम पुनर्विकास) : इस योजना के तहत स्लमवासियों के लिए नया आवास बनाया जायेगा जिसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार को 1 लाख/घर की रकम देगी।
  • CLSS (क्रेडिट से जुडी सब्सिडी) : इस योजना के तहत EWS एवं LIG वर्ग के परिवार वालो को नया घर बनाने/घर के पुनर्निर्माण के लिए 6.5% की दर से 6 लाख तक का लोन।
  • AHP (साझेदारी में किफायती आवास)इस योजना के अंतर्गत सरकार निजी कंपनियों के साथ मिलकर हाउसिंग काम्प्लेक्स बनाएगी। जिसमे कम से कम 35% घर EWS वर्ग के लोगो के लिए रखा जायेगा। जिसमे केंद्र सरकार हर EWS आवास के लिए 1.5 लाख रूपए का सहयोग देगा।
  • BLC (वयक्तिगत आवास निर्माण अथवा विस्तार) इस योजना के अंतर्गत EWS वर्ग के परिवार के वयक्तिगत आवास निर्माण/विस्तार के लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रति लाभर्थी 1.5 लाख रुपये की मदद की मदद की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना लोन :

CLSS के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी में लोन मुहैया कराया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना लोन हर वर्ग के लिए अलग अलग होगा जो की निम्नलिखित है।

  • EWS वर्ग के परिवारों के लिए 6.5% की दर से 3 लाख रुपये तक का लोन। यह वे बैंक, आवास वित्त कंपनियां, अन्य संथाओ से ले सकते हैं। इस रूपए का इस्तेमाल वो नए निर्माण/खरीद/तथा विस्तार के लिए कर सकते हैं। 3 लाख से ज्यादा लोन लेने पर उन्हें उस रकम पर सब्सिडी नहीं मिलेगी।
  • LIG वर्ग के परिवारों के लिए 6.5% की दर से 6 लाख रुपये तक का लोन तय किया गया है जो वे बैंक, आवास वित्त कंपनियां, अन्य संथाओ से ले सकते हैं। इस लोन से वो नए घर के खरीद/निर्माण/और विस्तार कर सकते हैं।
  • MIG-I वर्ग के परिवारों को 90 वर्ग मीटर तक के कारपेट क्षेत्र के घर के अधिग्रहण/निर्माण के लिए CLSS की तरफ से 9 लाख रूपए तक की सहायता की जाएगी। घर के विस्तार के लिए यह सहायता नहीं की जाएगी।
  • MIG-2 वर्ग के परिवारों को 110 वर्ग मीटर तक के कारपेट क्षेत्र के घर के अधिग्रहण/निर्माण के लिए CLSS की तरफ से 12 लाख रूपए तक की सहायता की जाएगी। घर के विस्तार के लिए यह सहायता नहीं की जाएगी।

यह सहायता आप अधिकतम 20 वर्ष तक के लिए ले सकते हैं।

 

बिहार में शहरों के नाम जहां आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं :

City  City  City 
Amarpur
Araria
Areraj
Arrah
Arwal
Aurangabad
Bagaha
Bahadurganj
Bairgania
Bakhri
Bakhtiarpur
Balia
Banka
Banmankhi Bazar
Barahiya
Barauli
Barbigha
Barh
Begusarai
Belsand
Benipur
Bettiah
Bhabua
Bhagalpur
Biharsharif
Bihat
Bikram
Bikramganj
Birpur
Bodh Gaya
Buxar
Chakia
Chanpatia
Chapra
Dalsinghsarai
Darbhanga
Daudnagar
Dehri
Dhaka
Dighwara
Dinapur Nizamat
Dumra
Dumraon
Fatwah
Forbesganj
Gaya
Ghoghardiha
Gogri Jamalpur
Gopalganj
Hajipur
Hilsa
Hisua
Islampur
Jagdishpur
Jainagar
Jamalpur
Jamui
Janakpur Road
Jehanabad
Jhajha
Jhanjharpur
Jogabani
Kanti
Kasba
Kataiya
Katihar
Kesaria
Khagaria
Khagaul
Kharagpur
Khusrupur
Kishanganj
Koath
Kochas
Koilwar
Lakhisarai
Lalganj
Madhepura
Madhubani
Maharajganj
Mahnar Bazar
Mahua
Mairwa
Makhdumpur
Maner
Manihari
Marhaura
Masaurhi
Mehsi
Mirganj
Mokameh
Motihari
Motipur
Munger
Murliganj
Muzaffarpur
Nabinagar
Narkatiaganj
Nasriganj
Naubatpur
Naugachhia
Nawada
Nirmali
Nokha
Pakri Dayal
Patna
Phulwari Sharif
Piro
Purnia
Rafiganj
Rajgir
Ramnagar
Raxaul Bazar
Revelganj
Rosera
Saharsa
Sahebganj
Samastipur
Sasaram
Shahpur
Sheikhpura
Sheohar
Sherghati
Silao
Sitamarhi
Siwan
Sonepur
Sugauli
Sultanganj
Supaul
Teghra
Thakurganj
Tikari
Warisaliganj
Behea
Ekma Bazar
Kahalgaon
Mohania
Parsa Bazar
Simri Bakhtiyarpur

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) :

बिहार सरकार ने 2017-18 में लगभग 5 लाख से ज्यादा घर बनाने का निर्णय लिया है। और इसके लिए आवेदन करने की पात्रता भी लगभग एक ही समाना है इसीलिए आप अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे लोगों के बारे में जिनसे बात कर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हो।

Contact details of Officials for PMAY-G implementation :

अपने निकटतम सरकारी कर्मचारी का पता प्राप्त करने के लिए कुछ निम्नलिखित स्टेपस फॉलो करने पड़ेंगे।

स्टेप 1 : 

सबसे पहले आपको इस लिंक http://iay.nic.in/netiay/ContactFilled.aspx में क्लिक करके सरकारी वेबसाइट में जाना पड़ेगा। जो आपको निचे की इमेज की तरह दिखाई देगा।

स्टेप 2 :

अपने डिस्ट्रिक्ट के अधिकारी का नंबर और ईमेल आईडी जाने के लिए निचे दिखे। जिसमे आपको ऊपर डिस्ट्रिक ऑप्शन  को सेलेक्ट करके निचे अपने स्टेट को सेल्क्ट करना है।

इसके बाद आपको बिहार में स्थित सारे डिस्ट्रिक्ट के सरकारी अफसरों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मिल जाएगी।

स्टेप 3 : 

अपने एरिया/इलाके के सरकारी दफ्तर की जानकारी के लिए निचे के इमेज को देखें।

अपने डिस्ट्रिक्ट में क्लिक करने के बाद आपको उस डिस्ट्रिक्ट के अंदर स्थित सारे ब्लॉक्स के लिस्ट मिल जायँगे।

Suggested Article :

आसा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।

धन्यवाद।

Leave a Comment