यहाँ लोकतंत्र है जो भारत की सबसे बड़ी शक्ति है। यहाँ कोई भी आम आदमी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। लेकिन भारत की नागरिकता वाले लोगों को ही वोट करने का अधिकार है। वोट करने के लिया जो चीज़ सबसे ज़यादा आवश्यक है वो है वोटर कार्ड। और ये वोटर कार्ड ही आपको अपना वोट डालने का अधिकार देता है। वोटर आईडी कार्ड किसी भी भारत निवासी व्यक्ति को 18 वर्ष की आयु होने पर मिल सकता है। संविधान में प्रावधान है कि किसी विदेशी व्यक्ति को भी ये अधिकार मिल सकता है लेकिन इसके लिऐ कई शर्तें होती है। आज वोटर आईडी कार्ड न हो तब भी कोई व्यक्ति वोट तो डाल सकता है पर इसके लिए उसे कुछ अन्य काग़ज़ात की ज़रूरत होती है।
तो चलिए जानते है वोटर आईडी कार्ड के बारे में
वोटर कार्ड में आपके बारे में निम्नलिखित जानकारीयाँ होती हैं।
1 आपका नाम
2 आपके पिता/पति का नाम
3 आपका पता
4 आपकी फ़ोटो
5 वोटर आईडी कार्ड संख्या
6 आपका लिंग
7 आपकी उम्र/जन्मतिथि
8 कार्ड बनने की तिथि
9 ऑफिसर का हस्ताक्षर
10 निवार्चन आयोग की सील
ये सब जनकारी आपके वोटर कार्ड के अगले और पिछले भाग पे लिखी होती हैं
आप अपने वोटर कार्ड को पहचान पत्र की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप वोटर आईडी कार्ड के बारे में जानने और उससे सम्बंधित काम करवाने के लिए इस लिंक पर क्लीक करे। ww.nvsp.in
वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए दो तरीके हैं
1) सरल और बिना झंझट वाला तरीका है के जब आपके राज्य में चुनाव हो तब आप वोटर आईडी का फॉर्म लेकर, उसे भरकर, अधिकारी को जमा करवा दे। कुछ की दिनों में वोटर कार्ड बनकर आपके घर ही पहुँच जायेगा। ध्यान रखिये कि जो भी आदमी कार्ड देने आये तो आपको उसे प्लास्टिक वोटर कार्ड का कोई भी मूल्य नही देना है। आजकल इसी तरह लोगों से ठगी भी हो रही है।
2) एक तरीका या भी है के आप अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
Voter Id Card ऑनलाइन कैसे बनवाये।
तो दोस्तों हम आसा करते है की ये लेख आपके लिए जानकारी पूर्ण साबित हो और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और हमारे ब्लॉग को फॉलो करे।
धन्यवाद्