Permanent Account Number OR PAN Card एक दस डिजिट ‘alphanumeric’ नंबर हैं जो की Income tax department द्वारा बनाया गया है और हर वयक्ति को अपने लिये बनाना अनिवार्य है। PAN Card बनाने के लिए आपको कुछ criteria तथा कसौटी पूरा करना अनिवार्य है। सरकार की नीतियों के अनुसार अभी हम हर जगह अपने KYC अपडेट करना जरुरी है। और उसके लिए हमारे पास PAN Card होना जरुरी है। हम अपने इस लेख में What is PAN Card in Hindi – PAN Card Ki Jankari बताने वाले हैं।
What is PAN Card in Hindi – PAN Card Ki Jankari
PAN Card की मदद से आप कोई भी transaction तथा लेन-देन आसानी से कर सकते हैं। और यह transaction, Income tax department के साथ लिंक्ड रहता हैं। Tax payments, TDS/TCS credits, returns of income /wealth /gift /FBT, specified transactions, correspondence इत्यादी, ऐसे कई सरे लेन-देन आप PAN Card की मदद से कर सकते हैं।
आपको ज़मीन या फिर गारी खरीदना हो, stock market में पैसा लगाना तथा invest करना हो, हिंदुस्तानी रुपया को विदेशी मुद्रा पर बदलना हो और ऐसे कई सरे काम को आप PAN Card की मदद से कर सकते हैं। PAN Card की मदद से इसके इलावा और भी आर्थिक क्रय-विक्रय तथा financial dealing कर सकते हैं। इसलिए हर एक नागरिको के पास PAN Card होना अनिवार्य हो गया हैं।
इस लेख में हमने यह जान लिए PAN Card क्या हैं और इसकी क्या ज़रूरतें हैं? अगले लेख में चलिए जान लेते हैं PAN Card की क्या-क्या uses तथा उपयोग हैं।
Permanent Account Number OR PAN Card का उपयोग
- Opening a Bank Account – अगर आपको किसी भी सरकारी तथा बेसरकारी bank में नया account बनाना हैं, चाहे वो savings हो या फिर current account, PAN Card का होना आवश्य्क हैं।
- IT Filing – अगर आप income tax देने में में योग्य हैं तो फिर IT return फाइल करना आवश्य्क हैं।
- Applying for Credit or Debit card – अगर आप किसी भी सरकारी तथा बेसरकारी bank Credit या Debit card का प्रयोग कर रहे हैं, तो PAN Card का होना अनिवार्य हैं। इसके बिना आपका कोई भी card नहीं बनेगा।
- Making Investment – अगर आपको कोई भी securities, equities, mutual fund, bonds या debentures में invest तथा प्रदान करना हो और 50,000 रूपए से ज़्यादा transaction तथा लेन-देन करना हो , तो आपके पास PAN Card का होना आवश्य्क हैं।
- Identity Proof – PAN Card एक बोहोत ही महत्वपर्ण identity proof हैं। ये हम एक I.D की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं passport, voter id card, driving license इत्यादि बना सकते हैं।
- Loans – अगर आपको किसी भी सरकारी या बेसरकारी सांसथा से loan लेना हैं, चाहे वो education loan हो या personal loan, PAN Card का होना अनिवार्य हैं loan देने का स्वीकार करने के लिए। PAN Card के बिना आपको loan नहीं मिल सकता।
- Fixed deposit and Cash deposit– अगर आपको Fixed Deposit(FD) में invest करना हो जो 50,000 से ज़्यादा होना चाहिए, तब , PAN Card डिटेल्स देना अनिवार्य हैं। ऐसे ही अगर आपको 50,000 से ज़्यादा एक बड़ी रकम एक साथ deposit करना हो आपको PAN Card का डिटेल्स देना होगा।
- Insurance payment – 50,000 से ज़्यादा insurance बनाना हो तभ भी PAN Card डिटेल्स देना अनिवार्य हैं।
इसके अलावा भी कई ऐसे कार्य हैं जहाँ आपको PAN Card की आवस्यकता पढ़ सकती है। अगर आपके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं अथवा आप को pan card banana hai और आप के मन में ये सवाल चल रहा है की pan card kaise banaye और pan card banane ka tarika के बारे में सोच रहें हैं तो हम हम को बताते हैं की pan card banana बहुत ही आसान है। आप पैन कार्ड सेवा केंद्र में जाकर पैन कार्ड फॉर्म भरकर इसे बनवा सकते हैं या फिर पैन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कर के भी इसे बनाया जा सकता है।
हम अपने आने वाले लेखों में आपको बातयेंगे की पैन कार्ड कैसे बनवाये – PAN Card kaise banaye इस जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।
me pan card banna chahta hu kese banau
विजय जी पैन कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम अपने दूसरे लेख में आपको यह बता देंगे की आप कैसे पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
My complete kyc