Jammu & Kashmir Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) जम्मू और कश्मीर की पात्रता सूची


भारत सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा बिल पारित किया, जिसे 10 सितंबर, 2013 को भारत के राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त हुई थी और यह 5 जुलाई, 2013 से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के रूप में लागू हुआ। यह अधिनियम लोगों को सस्ती कीमत पर गुणवत्ता वाले भोजन और पोषण सुरक्षा की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करने के लिए लागु किया गया। Targeted Public Distribution System (TPDS) के अंतर्गत बिहार में लोगो को PHH (Priority House Holds) राशन कार्ड दिया गया जिसकी साहयता से वे आसानी से अपनी जीविका चला सके। अगर आपने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है परन्तु आपको यह पता नहीं चल पा रहा की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं तो अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्युकी इस लेख की सहायता से आप Jammu & Kashmir Ration Card List देख सकते है और ये पता कर सकते है की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं।

 

तो चलिए जानते है कैसे देखे Jammu & Kashmir Ration Card List :

स्टेप 1:

इस लिंक JAMMU & KASHMIR NFSA RATION CARD LIST पर क्लिक करे।

 

स्टेप 2:

लिंक में क्लीक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा जो की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है । इस विंडो में आपको District Wise ration card की लिस्ट मिलेगी। तो इसमें आप को अपने District (जिले) का नाम सेलेक्ट करना है । उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को सेलेक्ट किया है।


 स्टेप 3:

District में क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना TALUKA/TEHSIL को सलेक्ट करना है। उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को सेलेक्ट किया है।

स्टेप 4:

Tehsil Name विकल्प में क्लिक करने के उपरांत जो पेज ओपन होगा उसमे आपको Village Wise राशन कार्ड की मिलेगी। तो उसकी साहयता से आप अपने village को सेलेक्ट कर सकते हो। उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को चुना है।

स्टेप 5:

Village में क्लिक करने के उपरांत जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने Fair Price Shop का नाम (राशन दुकान) दिया हुआ रहेगा। तो उसकी साहयता से आप अपने Fair Price Shop (राशन दुकान) को सेलेक्ट कर सकते हो। उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को चुना है।

Jammu & Kashmir Ration Card List
Jammu & Kashmir Ration Card List

स्टेप 6:

Fair Price Shop (राशन दुकान) सेलेक्ट करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको उस दुकान से रिलेटेड सारे राशन कार्ड की लिस्ट मिल जायेगी। आप अपने APPLICANT NAME/Father /Spouse Name/Card Type के द्वारा राशन कार्ड खोज सकते हो।

Jammu & Kashmir Ration Card List
Jammu & Kashmir Ration Card List

तो दोस्तों इस तरह ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से आप अपने राशन कार्ड का पता लगा सकते हो। हम आसा करते है की यह लेख आपके लिए हेल्पफुल हो और ऐसे ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।

धन्यवाद।

Leave a Comment