नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम आपको फिर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी लाभदायक हो सकती है। इस लेख की सहायता से हम जानेंगे Axis Bank KYC Form – एक्सिस बैंक KYC फॉर्म कैसे भरे
Axis Bank KYC Form – एक्सिस बैंक KYC फॉर्म कैसे भरे :
Axis Bank KYC Sample Form
ऊपर आपको Axis बैंक के KYC फॉर्म का सैंपल दिखाया गया है। ठीक इसी प्रकार का KYC फॉर्म आपको भरना पड़ेगा अपना Axis Bank KYC अपडेट करने के लिए। इस फॉर्म में आपको अपने निजी जानकारियों को भरना होगा।
आपको कुछ निम्नलिखित दस्तावेज बातये गए हैं जो की आप KYC अपडेट करते वक्त सबमिट कर सकते हो।
KYC Documents :
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- केंद्र सर्कार या राज्य सरकार दवरा मान्य कोई भी फोटो आईडी प्रूफ ।
और अड्रेस प्रूफ के लिए इनमे से कोई दस्ता वेज दे सकते है ।
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- एलपीजी गैस बिल
- लैंडलाइन टेलीफोन बिल
- क्रेडिट कार्ड बिल
- डीमैट अकाउंट स्टेटमेंट
- बैंक पासबुक
- ड्राइविंग लाइसेंस
विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए अपने पासपोर्ट कॉपी सबमिट करना अनिवार्य है।
एक्सिस Bank KYC फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे।
फॉर्म डाउनलोड कर लेने के बाद आपको उसका एक प्रिंट लेना होगा जिससे आप ब्लैक या ब्लू पेन जैसे की फॉर्म में बोला गया हो उस हिसाब से आप फॉर्म को भर सकते हो। यह फॉर्म आपको किसी भी एक्सिस बैंक के ब्रांच में बड़ी आसानी से मिल सकता है। फॉर्म भरने के बाद आपको अपना एक passport port size फोटो लगाना है एवं पैन कार्ड का एक ज़ेरॉक्स कॉपी फॉर्म के साथ सबमिट करना है।
हम आसा करते हैं की यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।
धन्यवाद।
Thanks for sharing this information.Have shared this link with others keep posting such information..