नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम आज Bank of Baroda KYC Form – बैंक ऑफ़ बरोदा KYC फॉर्म कैसे भरे जानने वाले हैं।
हम आपको Bank of Baroda KYC फॉर इंडिवीडुअल्स भरना सिखाएंगे । सबसे पहले जैसा की Bank of baroda KYC एप्लीकेशन फॉर्म में दिया हुआ है की फॉर्म इंग्लिश और कैपिटल लेटर में भरना है। और अपको Bank of Baroda kYC फॉर्म भरने के लिए ब्लैक पेन का उपयोग करना है ।
Bank of Baroda KYC Form – बैंक ऑफ़ बरोदा KYC फॉर्म कैसे भरे
Bank of Baroda KYC Sample Form
Bank of Baroda KYC फॉर्म को ३ भाग में बाटा गया है ।
A) आइडेंटिटी डिटेल्स
B) एड्रेस डिटेल्स
C) अन्य डिटेल्स
भाग (A)
- आवेदनकर्ता का नाम जो की आपके पहचान पत्र में दिया हुआ हो उसे भरना है इस एक नंबर कॉलम में और साथ ही साथ आपको अपने पिताजी का नाम जैसा की आपके आइडेंटिटी कार्ड में दिया गया है लिखना है । अगर आप सादी सुदा महिला है तो आप यंहा अपने पति का नाम भी लिख सकती है ।
- २ नंबर कॉलम में ३ भाग है तो (a) में आपको अपना लिंग बताना है मतलब आप स्त्री हो या पुरुष। फिर (b) में आपको यह बताना है की आप सदी सुदा हो या नहीं इसके बाद (c) में आपको अपनी जनम तिथि लिखनी है वो भी जैसे फॉर्म में दर्शाया गया है यानि पहले डेट फिर मंथ उसके बाद ईयर।
- ३ नंबर कॉलम में नॅशनलिटी लिखनी है। क्युकी विदेशी लोग किस के लिए इंडिया में अप्लाई नहीं कर सकते इसलिए सिर्फ इंडियन ऑप्शन दिया गया है।
- ४ नंबर कॉलम में अपको यह बताना है की आप इंडिया में रहते है या बहार। बहार रहने वाले भारतीयों मतलब NRI के लिए पासपोर्ट कॉपी सबमिट करना अनिवार्य है ।
- ५ नंबर कॉलम में आपको अपना पैन नंबर लिखना होगा जो की आवश्यक है इसके बिना KYC अपडेट नहीं हो सकती इसके बाद आप अपना आधार नंबर लिख सकते है अगर आपके पास है तो ।
- इसके बाद ६ नंबर कॉलम में आपको उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखना है जिसे आप अपने आइडेंटिटी के प्रूफ में सबमिट करेंगे। यहाँ हम अपको बताएँगे की आप किन किन डॉक्यूमेंट को आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर दे सकते है ।
तो KYC अपडेट करने के लिए सरकार के द्वारा कुछ नियम बनाये गए है जिनके अनुसार आइडेंटिटी प्रूफ में एक व्यक्ति निचे दिए गए किसी भी दस्ता वेज को दे सकते है।
KYC Documents
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- केंद्र सर्कार या राज्य सरकार दवरा मान्य कोई भी फोटो आईडी प्रूफ ।
भाग (B)
- सबसे पहले अपको अपना करंट अड्रेस भरना पड़ेगा पर ध्यान रहे जो डॉक्यूमेंट आप अड्रेस प्रूफ के लिए सबमिट कर रहे है। उसके बाद अपको अपना कांटेक्ट डिटेल्स देना है जैसे मोबाइल नंबर ईमेल आईडी फैक्स नंबर लैंडलाइन नंबर। अंत में अपको उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखना है जिसे आप अपने अड्रेस प्रूफ के लिए सबमिट करोगे पर ध्यान रहे अगर आपका करंट एड्रेस और परमानेंट अलग अलग है तो अपको दोनों के लिए प्रूफ सबमिट करना पड़ेगा।
और अड्रेस प्रूफ के लिए इनमे से कोई एक दस्ता वेज दे सकते है ।
KYC Documents
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- एलपीजी गैस बिल
- लैंडलाइन टेलीफोन बिल
- क्रेडिट कार्ड बिल
- डीमैट अकाउंट स्टेटमेंट
- बैंक पासबुक
- ड्राइविंग लाइसेंस
विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए अपने पासपोर्ट कॉपी सबमिट करना अनिवार्य है।
- इसके बाद अपको अपना परमानेंट अड्रेस भरना पड़ेगा। अगर आपका करंट एड्रेस और परमानेंट एड्रेस सेम है तो अपको ४ नंबर रौ भरने की कोई जरुरत नहीं । लेकिन दोनों अलग है तो अपको अपना परमानेंट एड्रेस भरना पड़ेगा।
- अगर आपका परमानेंट एड्रेस और करंट एड्रेस दोनों अलग है और आप ४ नंबर रौ भर रहे है तो अपको उसके लिए सपोर्टिव डॉक्यूमेंट भी देना पड़ेगा उसी डॉक्यूमेंट का मने अपको यहाँ लिखना है ।
भाग (C)
- यहाँ अपको अपनी इनकम की जानकारी देनी है। तो दिए गए ऑप्शन के हिसाब से आप अपना इनकम चुन लीजिये । और वही इनकम आप को एकदम सटीक लिख कर बताना है वो भी डेट अनुसार। उसके बाद अपको अपना ऑक्युपेशन बताना है तो आप दिए गए ऑप्शन के हिसाब से अपना ऑक्युपेशन चुन सकते है ।
- इस कॉलम में अपको यह बताना है की क्या आप कोई पोलिटिकल पार्टी के कार्यकर्ता है मतलब कोई पोलिटिकल पार्टी के बड़े पोस्ट में है या फिर किसी नेता के साथ आपका कोई रिलेशन है अगर ऐसा नहीं है तो आप इस रौ को छोड़ दे ।
Bank of Baroda KYC फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे।
Bank of Baroda-KYC-Form-Download
इसके बाद निचे का भाग ऑफिशल उपयोग के लिए छोड़ दे। और फॉर्म कम्पलीट करने के बाद अपना पासपोर्ट फोटो लगाइये। इसके बाद अपने आईडी प्रूफ और अड्रेस प्रूफ को अटैस्टेड करके Bank of Baroda KYC फॉर्म के साथ सबमिट करे।
I m sheetal