BHIM App (BHIM-Bharat Interface for Money) पैसे के लेनदेन हेतु भारत सरकार के पहल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(NPCI) द्वारा आरम्भ किया गया एक मोबाइल ऐप है। भीम ऐप Unified Payment Interface (UPI) पर आधारित है। यह 30 दिसंबर 2016 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिगी धन मेला में भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। इस ऐप के द्वार हम बड़ी आसानी से मोबाइल नंबर या आधार नंबर युस कर के एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इस ऐप का लक्ष्य e-payments और cashless ट्रांसेक्शन्स को बड़वा देना है।
तो चलिए देखते हैं की BHIM App में हम money कैसे send कर सकते है:
BHIM App के द्वारा हम निम्नलिखित तरीकों से money send कर सकते है।
- virtual payment addres (VPA) के द्वारा
- रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा
- आधार नंबर के द्वारा
- Account No+ IFSC Code के द्वारा
स्टेप 1:
सबसे पहले आप App करके Login करे। Login करने पर आपको ट्रांसफर money के अंदर तीन विकल्प दिखाई देंगे Send, Receive और Sacn and Pay अगर आप ने BHIM App अभी तक इनस्टॉल नहीं किया है तो इस लिंक पर क्लीक करे
⇒ BHIM App कैसे डाउनलोड एवं इनस्टॉल करे
स्टेप 2:
पैसे भेजने के लिए आपको Send विकल्प को क्लिक करना है। Send विकल्प में क्लिक करने से आपका Send request initiate हो जायेगा।
स्टेप 3:
Send request initiate होने के बाद आपके पास तीन ऑप्शन होंगे Mobile/Payment Address/Aadhaar इन तीनो में से आप किसी एक का डिटेल्स यंहा भर सकते है। जब आप डिटेल्स भरेंगे तब आपको verify का विकल्प दिखाई देगा। आप को verify में क्लिक करना है।
स्टेप 4:
verify में क्लिक करने के बाद आपको उस वयक्ति का नाम दिखाया जायेगा जिसका Mobile/Payment Address/Aadhaar डिटेल्स आपने भरा है। उसे verify करने के बाद आप amount enter करके remarks देकर Pay ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हो।
Note: 1) यहाँ पर आपको और एक ऑप्शन मिलेगा “save for future” इस ऑप्शन को टिक करके आप अपने भविष्य में होने वाले लेन देन के लिए युस कर सकते हो।
2) Account No+IFSC Code के द्वारा ट्रांसेक्शन करने के लिए आप को send money के राइट साइड में तीन बिन्दुओ पर क्लिक करना पड़ेगा। क्लीक करने के उपरांत आपको (ACCOUNT+IFSC) का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करे और उसके बाद सारी जानकारी भरे। इसके बाद SEND पर क्लिक करे।
स्टेप 5:
Pay ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना UPI PIN enter करने का ऑप्शन दिया जायेगा। इस PIN को enter करके right tick को tap करने से आप अपना ट्रांसेक्शन पूरा कर सकते हो।
Note: इस पेज में आपको ऊपर एक ड्राप डाउन लिस्ट दिखेगा जिसे क्लीक करके आप अपने ट्रांसेक्शन से रिलेटेड सारी जानकारी जान सकते है।
स्टेप 6:
आपका ट्रांसेक्शन पूरा हो जाने के बाद आप आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा जो आप App में देख सकते है। और ट्रांसेक्शन पूरा होने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आएगा।