CG Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) छत्तीसगढ़ की पात्रता सूची


भारत में 5 जुलाई, 2013 से सुरु की गई राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) का मुख्य उद्देश्य लोगों को सस्ती कीमत पर गुणवत्ता वाले भोजन और पोषण सुरक्षा की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करवाना है। अगर आपने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है परन्तु आपको यह पता नहीं चल पा रहा की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं तो अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्युकी इस लेख की सहायता से आप CG Ration Card List देख सकते है और ये पता कर सकते है की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं।

CG Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) छत्तीसगढ़ की पात्रता सूची :

स्टेप 1:

इस लिंक CHHATTISGARH NFSA RATION CARD LIST पर क्लिक करे। लेकिन उससे पहले निचे के स्टेप्स देख ले।

 

स्टेप 2:

लिंक में क्लीक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा जो की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है । इस विंडो में आपको District Wise ration card की लिस्ट मिलेगी। तो इसमें आप को अपने District (जिले) का नाम सेलेक्ट करना है । उदहारण के लिए मैंने यहाँ दुर्ग जिले को सेलेक्ट किया है।


 

स्टेप 3:

District में क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे।

  • विकासखंडवार राशनकार्ड की संख्या
  • नगरीय निकायवार राशनकार्ड की संख्या

आप अपने नगर या विकास खंड को चुनिए उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को चुना है।

 स्टेप 4:

क्लिक करने के उपरांत जो पेज ओपन होगा उसमे आप अपने Fair Price Shop (राशन दुकान) का नंबर/गाँव का नाम/संचालन एजेंसी का नाम के जरिये अपने राशन कार्ड का पता लगा सकते है। आपने जिस राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है उसे सेलेक्ट करे। उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को चुना है।

Chhattisgarh Ration Card List
Chhattisgarh Ration Card List

स्टेप 5:

Fair Price Shop (राशन दुकान) सेलेक्ट करने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको उस दुकान(आपके एरिया) से रिलेटेड सारे राशन कार्ड की लिस्ट मिल जायेगी। आप अपने घर के मुखिया का नाम/पिता/पति का नाम/जाति के द्वारा अपना राशन कार्ड खोज सकते हो। और राशन कार्ड नंबर (RC No) पर क्लीक करने के उपरांत आपको अन्य जानकारिया भी मिल जाएगी। उदहारण के लिए मैंने यहाँ प्रथम विकल्प को चुना है।

Chhattisgarh Ration Card List
Chhattisgarh Ration Card List

स्टेप 6:

जो पेज ओपन होगा उसमे आपको आपके राशन कार्ड से सम्बंधित सारी जानकारी आपको मिल जाएगी। जिससे आप आसानी से अपने राशन कार्ड का पता लगा सकते हो। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।

Chhattisgarh Ration Card List
Chhattisgarh Ration Card List

तो दोस्तों इस तरह ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से आप अपने राशन कार्ड का पता लगा सकते हो। हम आसा करते है की यह लेख आपके लिए हेल्पफुल हो और ऐसे ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।

धन्यवाद।

4 thoughts on “CG Ration Card List – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) छत्तीसगढ़ की पात्रता सूची”

  1. sir ration card banane k liye sachiv ko form 2 bar de chuka hu fir bhi ration card nhi banwa rha hai
    sachiv ko baar baar bolne k baad bhi ration card nhi banwa rha hai
    mai formalti k liye sare docu jma kiya hu pur form bharkr diya hu fir bhi nhi banwa rha hai
    ration card k liye self online form bharne k liye koi portal hai kya jisse mahe kisi k pass bhatkne ki jarurat na pade aur ration card k liye form apply kr ske

  2. sir online form bharne k liye link send kijiye jisme sabhi document scan krke daal ske aur ration card online ban jaaye taki sachiv &sarpanch aur banki nichauliye k chakkar na katna pade

    dhanyawad

  3. आप छत्तीसगढ़ सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। वे जरूर आपकी समस्या का समाधान करेंगे।
    पता
    खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता
    संरक्षण विभाग,
    ब्लॉक 2, तृतीय तल, इंद्रावती भवन,
    नया रायपुर (छ.ग.)
    फ़ोन: 0771-2511974
    फैक्स: 0711-2510820
    ईमेल: [email protected]

  4. Sir mera rasan card ban gaya hai lekin me kaha se card ko prapt karu kripya mujhe bataye…

Leave a Comment