LIC Plan Chart in Hindi – भारतीय जीवन बीमा पॉलिसी


हर मनुष्य एक जैसा नहीं हो सकता क्युकी प्रत्येक वयक्ति अलग होता है और उसी हिसाब से उसकी जरूरते भी अलग होती हैं और इसी चीज को ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बिमा निगम ने प्रत्येक वयक्ति की आवस्यकता को पूरी करने हेतु कई प्रकार के जीवन बिमा योजनाए बनाई है। जो की हर मनुष्य की जरूरते को पूरा कर सके। और इसी वजह से हम इस लेख में LIC Plan Chart in Hindi – भारतीय जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में जानेंगे।

LIC Plan Chart in Hindi – भारतीय जीवन बीमा पॉलिसी

जीवन बीमा के प्रकार

  • आम आदमी बीमा योजना
  • बीमा योजनाएं
  • विशेष योजनाएं
  • पेंशन योजनाएं
  • यूनिट योजनाएं
  • माइक्रो बीमा योजनाएं
  • वापस ली गयी योजनाएं
  • हेल्थ योजनाएं

ये तो थे बिमा योजनाओं के प्रकार अब हम निचे ये जानेंगे की इन बिमा योजनाओं में अभी कौन कौन सी योजनाए चल रही है जिसका हम लाभ उठा सकते हैं। तो चलिए निचे देखते हैं।

Endowment Plan (अक्षय निधि)

Whole Life Plans

Money Back Plans

Term Assurance Plans

RIDER

Pension Plans

पेंशन योजनाएं ऐसी व्यक्तिगत योजनाएं हैं, जो आपके भविष्य को सुरक्षित बनती हैं। ये पॉलिसियां वरिष्ट नागरिकों और जो सुरक्षित भविष्य की योजना बना रहे है, उनके लिये अत्यंत योग्य हैं। आपको निचे कुछ निम्नलिखित बिमा योजनाएं मिल जाएंगे।


Micro Insurance Plans

एलआईसी की माइक्रो बीमा योजनाएं बहुत ही लाभदायक होती हैं जो की वयक्ति अपने जीवन काल में एक बार ही करवाता है और उसका भरपूर आनंद उठता है। तो या एक ऐसा अवसर है जिसे आपको भूल कर भी नहीं छोड़ना चाहिए।

Endowment Plan

Health Plans

जब कोई परिवार का वयक्ति बीमार होता है तो सारे परिवार के लोगो को दिक्कत होती है और आज के दौर में दवाओं तथा इलाज का खर्च तो आसमान छूने लगा है। इसलिए एक समझदार वयक्ति हमेसा इस परिस्थति से लड़ने के लिए स्वास्थ बिमा जरूर लेता है। 

हम आसा करते हैं की ऊपर दिए गए सारे बिमा योजना के लिस्ट मे आपको भी अपने लिए कोई अच्छी योजना मिल जाएगी। जिसके द्वारा आप अपने लाइफ को और भी बेहतर बना सकते हैं। ऐसे ही जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को। 

धन्यवाद। 

Leave a Comment