Mudra Bank Loan Apply Online SBI – मुद्रा बैंक लोन अप्लाई ऑनलाइन कैसे करे


Pradhan Mantri Mudra Yojana SBI के अंतर्गत आप लोन के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। और इस लेख में हम आज यही जानने वाले हैं की कैसे हम Mudra Bank Loan Apply Online SBI – मुद्रा बैंक लोन अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसे जानने के लिए आगे पढ़ते रहे।

अगर आप के दिमाग में ये सवाल आ रहा है की How to Apply Pradhan Mantri Mudra Yojana in SBI तो चलिए अपने इस आर्टिकल में हम आपको इस सवाल का जवाब दे देते हैं।

Mudra Bank Loan Apply Online SBI – मुद्रा बैंक लोन अप्लाई ऑनलाइन कैसे करे ?

मुद्रा बैंक लोन अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जो की निचे दिए गए हैं।


स्टेप 1 :

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको उसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। SBI के ऑफिसियल वेबसाइट में  जाने के लिए  दिए हुए लिंक SBI Mudra Loan Online Apply में क्लिक करे। ]

स्टेप 2 :

ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के बाद आपको Loan Products ऑप्शन में क्लिक करना है।

स्टेप 3 :

यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन भरने होंगे और उसके बाद सबमिट में क्लिक करना होगा।

  1. Category में आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको कोई एक सेलेक्ट करना है जो की निम्नलिखित है।
    1. All Products
    2. Manufacturing
    3. Trade
    4. Services/Self Employed/Professional
  2. Facility में आपको तीन निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से किसी एक को सेलेक्ट करना है।
    1. Term Loan
    2. Working Capital Loan
    3. Both Term and Working Capital Loan
  3. Loan Amount में आपको पहला ऑप्शन सेलेक्ट करना है क्यूंकि आप मुद्रा लोन ले लिए अप्लाई कर रहे हैं जो की अधिकतम 10 लाख रूपए की होती है।
    1. Upto 1 Crore
    2. Above 1 Crore

उसके बाद जो ओप्शन दिखाए जायेंगे आप उसमे से अपने हिसाब से कोई लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर सीधे निचे दिए हुए मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन में क्लिक कर के अप्लाई कर सकते हैं। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।

स्टेप 4 :

Online Loan Request में क्लिक करने के उपरांत एक अलग विंडो में फॉर्म ओपन होगा जिसे आपको भर कर सबमिट करना होगा।

इस तरह उपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से आप अपने निकटतम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपने वय्पार के लिए मुद्रा लोन आवेदन कर सकते हैं और मुद्रा लोन योजना का लाभ उठाकर अपने कारोबार में उन्नत्ति कर सकते हैं। 

हम अासा करते हैं की यह लेख आपको पसंद आया होगा और इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को।

धन्यवाद। 

5 thoughts on “Mudra Bank Loan Apply Online SBI – मुद्रा बैंक लोन अप्लाई ऑनलाइन कैसे करे”

  1. अगर आप अपने कारोबार के लिए लोन चाहते हैं तो आप अपने निकटतम बैंक में मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  2. अगर आप लोन अपने व्यपार के लिए चाहते हैं तो आप अपने निकटतम बैंक मे मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment