PNB Mudra Loan Online Apply – मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई पंजाब नेशनल बैंक


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आप पंजाब नेशनल बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। और अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं या बेहतर बना सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आपको बैंक जाने की भी जरुरत नहीं है क्युकी अब आप PNB Mudra Loan Online Apply कर सकते हो। और घर बैठे ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं की पंजाब नेशनल बैंक में आप मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं। इससे जानने के लिए निचे का लेख पढ़े।

PNB Mudra Loan Online Apply – मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई पंजाब नेशनल बैंक

स्टेप 1 : Mudra Bank Loan Apply Online सबसे पहले आपको इस लिंक में क्लिक करके पंजाब नेशनल बैंक के सरकारिक वेबसाइट में जाना होगा। उसके बाद आपको Apply online में MSME Loan में क्लिक करना है। जैसा की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।

PNB Mudra Loan Online Apply
PNB Mudra Loan Online Apply

स्टेप 2 : अब इस पेज में आपको “Submit your application” में  क्लिक करना है।


स्टेप 3 : “Submit your application” ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जो की निम्नलिखित है।

  1. MSME GENERAL Scheme
  2. MSME MUDRA loan Scheme
  3. MSME STANDUP INDIA loan Scheme

इसमें से आपको दूसरा ऑप्शन यानी MSME MUDRA loan Scheme को सेलेक्ट करना है।

PNB Mudra Loan Online Apply
PNB Mudra Loan Online Apply

स्टेप 4 : क्लिक करने के बाद आपसे ये पूछा जायेगा की आप कितने धन राशि के लिए प्रधान मंत्री मुद्रा लोन लेना  चाहते हैं। तो आपको वो धन राशि लिख कर Check Eligibility में क्लिक करना है। अगर आप एलिजिबल हुए तो आपको यह मैसेज दिखाया जायेगा की आप मुद्रा लोन के लिए एलिजिबल हो और अप्लाई करने के लिए OK पर क्लिक करे। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।

Note : प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आप 50 हजार से 10 लाख तक के लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

स्टेप 5 :  इसके बाद आपको मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमे आपको Part – A और Final Submit दो ऑप्शन दिखाई देंगे। तो पहले आपको Part – A भरना होगा उसके बाद आप Final Submit कर सकते हो। 

पंजाब नेशनल बैंक के अंतर्गत मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे। 

PNB Mudra Loan Online Apply Part – A

PNB Mudra Loan Online Apply Final Submit

Suggested Article :

PNB Mudra Loan Application Form – पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन

इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को। 

धन्यवाद। 

 10 Motivational Quotes To Help You Move On

4 thoughts on “PNB Mudra Loan Online Apply – मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई पंजाब नेशनल बैंक”

  1. Mera naam Umesh Kumar Gupta business growth karne ke liye 2 lacs loan ki requirement

  2. आप अपने निकटतम बैंक में मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment