Unreserved Ticket Online Kaise Book Kare in Hindi


अनारक्षित (unreserved) टिकट प्रणाली भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी टिकट प्रणाली है, यात्रियों की संख्या के अनुसार। अब तक हमारे पास अनारक्षित टिकट काटने के दो ही विकल्प थे। पहला Face-to-face UTS counter और दूसरा Automatic ticket vending Machine (ATVM) लेकिन अब भारतीय रेलवे ने एक मोबाइल अप्लीकेशन बनाया है जिससे हम Unreserved Ticket Online बुक कर सकते है। इस ऐप का नाम UTS Mobile Ticketing App है। यह Centre for Railway Information Systems (CRIS) द्वारा बनाया गया है। यात्रियों के पास GPS इनेबल स्मार्टफोन होना आवस्यक है तभी वो इस ऐप को युस कर पाएंगे। इस ऐप के द्वारा आप express, superfast, passenger और Local ट्रेन के अनारक्षित टिकट बुक कर सकते है। 

 

जानिए कैसे बुक करे Unreserved Ticket Online UTS Mobile Ticketing App के द्वारा :

 

स्टेप 1:

UTS ऐप में Login करे। अगर आपने अभी तक UTS ऐप में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे।

⇒ UTS Mobile Ticketing App कैसे इनस्टॉल करे


uts

स्टेप 2:

Login करने के बाद जो ऑप्शन देखेंगे उनमे से “Book Ticket” पर क्लिक करे।

 

स्टेप 3:

“Book Ticket” पर क्लिक करने के बाद आपको चार ऑप्शन दिखेंगे।

  1. Quick Booking
  2. Normal Booking
  3. Platform Ticket
  4. Season Ticket

Unreserved (लोकल ट्रेन) टिकट काटने के लिए आप “Normal Booking” में क्लीक करे। 

Note: अगर आप ने “Quick Booking” में frequent travel के लिए favourate routes को ऐड कर के रखा है तो आप यहाँ Quick Booking को भी सेलेक्ट कर सकते है। 

 

स्टेप 4:

अब आपको दो ऑप्शन दिखाए जायेंगे।

  1. Book and Travel
  2. Book and Print

तो आप दोनों में से किसी एक को चुन सकते है। हम यहाँ पर पहला ऑप्शन चुनेंगे paperless टिकट के लिए।

Note: अगर आप Book and Print का ऑप्शन चुनेंगे तो आपको यात्रा आरम्भ करने वाले स्टेशन से ATVM मशीन से उस टिकट का प्रिंट आउट लेना होगा। जो की आपके लिए सर दर्द बन सकता है। क्युकी ऐसा हो सकता है की उस स्टेशन में ATVM मशीन ख़राब हो या बहुत लम्बी लाइन लगी हो मशीन में। इसी वजह से हम आपको यही सुझाव देंगे की आप paperless ticket को ही चुने।

 

स्टेप 5:

“Book and Travel” को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना स्टेशन चुनने के लिए कहा जायेगा। जब आप Station Name/Code में क्लीक करेंगे तो GPS का युस करके UTS ऐप आपको दो किलोमीटर के दायरे के अंदर सभी रेलवे स्टेशनो को दिखायेगा। आप अपने source एवं destination स्टेशन का चुनाव करे। “Done” में क्लिक करे।

 

स्टेप 6:

अब आपको यात्रियों की संख्या का चुनाव करना है चाहे वह वयस्क हो या बच्चे उसके बाद आपको टिकट टाइप सेलेक्ट करना है Ticket Type में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Journey एवं Return तो उसे चुने। फिर train टाइप में  express, superfast और ordinary (passenger और Local ट्रेन) को सेलेक्ट करे। और फिर payment type सेलेक्ट करे। 

Note:  Payment Type चुनने के लिए आपको दो ऑप्शन दिए जायेंगे।

  1. RWALLET
  2. OTHERS

तो आप RWALLET ही चुने जिससे आप बड़ी आसानी और तेजी के साथ टिकट काट सकेंगे।

 

स्टेप 7: 

इसके बाद आपको आपके टिकट से सम्बंधित सारी जानकारी दिखाई जाएगी। तो वहाँ एक बार सभी जानकारियों को चेक कर ले फिर सब कुछ ठीक होने पर निचे “Book Ticket” पर क्लिक करे। और अब टिकट कट चूका है और आप आसानी से बिना लाइन में खड़े यात्रा कर सकते है।

 

स्टेप 8:

यात्रा के दौरान अपना टिकट दिखने के लिए निचे दिए गए अनुदेस का पालन करे।

Login ⇒ Show Ticket

 

आवश्यक सुझाव:

1) RWALLET में आप कुछ पैसे पहले से ही ऐड कर के रखे। जिससे आपको टिकट काटते वक्त पेमेंट में कोई परेशानी न हो।

2) आप इस ऐप के द्वारा काटे गए टिकट का Screenshot नहीं ले सकते। तो इसके लिए आप को ticket show करना जरूर जान लेना चाहिए।

  

Leave a Comment