UTS Mobile Ticketing App कैसे इनस्टॉल करे


UTS Mobile Ticketing App CSIR (centre for Railway Information System) द्वारा बनाया गया एक ऐप है जो IRCTC की तरह ही है। फर्क सिर्फ इतना है की UTS Mobile Ticketing App को unreserved टिकट काटने के लिए बनाया गया है। तो अब हमे टिकट काउंटर के बहार लम्बी लाइन में खड़ी होने की कोई जरुरत नहीं, जिसकी वजह से कई बार हमारी ट्रेन छूट भी जाती थी। लेकिन CSIR ने हमारी इस दुविधा का अंत कर दिया और अब हम बिना लाइन में खड़े हुए अपनी यात्रा के लिए अनारक्षित (unreserved) टिकट काट सकते है। तो दोस्तों अपने मोबाइल से unreserved टिकट काटने के लिए सबसे  पहले आपको UTS का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।

तो चलिए हम आपको बताते है की कैसे डाउनलोड करे UTS Mobile Ticketing App:

 

यह ऐप एंड्राइड और विंडोज मोबाइल के लिए ही बनाया गया है। हम यहाँ आपको एंड्राइड  मोबाइल में यह ऐप इनस्टॉल करना बताएँगे।

 

स्टेप 1:

सबसे पहले आपको अपने android मोबाइल के Play Store में जाकर UTS लिख कर सर्च करना है।


uts

स्टेप 2:

सर्च करने के उपरांत जो पहला ऑप्शन आपको दिखेगा उसे क्लिक करना है। इस app का साइज लगभग 1.87 MB है तो यह जल्द ही आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा।

uts

स्टेप 3:

अब आपको UTS App इंस्टाल करने का ऑप्शन दिखाया जायेगा। तो install को सेलेक्ट करके app को इनस्टॉल कीजिये। इस चीज का ध्यान रखे की जो app आप डाउनलोड करेंगे वह CSIR (centre for Railway Information System) द्वारा offered होना चाहिए।

uts

स्टेप 4:

ऐप इनस्टॉल होने के बाद जब आप इसे open करेंगे तो आपको “Sign Up” का ऑप्शन दिखाई देगा। उसे क्लीक करे।

uts

स्टेप 5: 

UTS ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए कुल चार चरण है जो आपको पूरा काना होगा। पहले यात्री को रजिस्ट्रेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम, पहचान कार्ड संख्या, शहर, डिफ़ॉल्ट बुकिंग ट्रेन प्रकार, कक्षा, टिकट प्रकार, यात्री की संख्या, और अक्सर यात्रा मार्ग ये सभ भरना होगा। 

चरण 1. यंहा पर आपको अपने कुछ निजी जानकारियों को भरना होगा जैसे :

  • मोबाइल नंबर
  • नाम
  • जेंडर
  • जन्मतिथि
  • शहर
  • ID कार्ड

uts

ID कार्ड के लिए आप निम्नलिखित में से किसी भी एक दस्तावेज को चुन सकते हो।

  • Govt. issued Icard
  • PAN Card
  • Voter ID
  • Aadhaar Card
  • Driving License
  • Passport
  • Student Icard
  • Bank Passbook
  • Credit Card with Laminated Photo

uts

इसके बाद यात्री जनरेट ओटीपी को दबाएगा और ओटीपी को एसएमएस के रूप में उस मोबिल में भेजा जाएगा जिसमे वह ऐप इनस्टॉल करना चाहता है। यात्री को आवेदन में प्राप्त ओटीपी उसके मोबाइल में टाइप करके सबमिट करना होगा। 

uts

चरण 2. इसके बाद दूसरे चरण में आपको तीन विकल्प दिए जायेंगे जो निम्नलिखित है।

uts

  • Default train Type: यहाँ पर आप तो तीन ऑप्शन दिए जायेंगे ordinary (O), Express (M/E) और Superfast (S) तो अपनी इच्छा अनुसार आप ट्रैन टाइप सेलेक्ट कर ले। इसे आप बाद में चेंज भी कर सकते है।

uts

  • Default Payment Type: यहाँ पर आप RWALLET और OTHERS में किसी एक को चुन सकते है।

uts

  • Default Class जो की Second (ii) ही दिया हुआ रहेगा।  

uts

चरण 3. इसके बाद तीसरे चरण में भी आपको तीन विकल्प दिए जायेंगे जो निम्नलिखित है।

uts

  • Default Ticket Type: यह आपको Journey (J) और Return (R) ऑप्शन दिया जायेगा।
    uts
  • Adult: आप अधिक्तम चार को सेलेक्ट कर सकते हो।

uts

  • Child: आप अधिक्तम चार को सेलेक्ट कर सकते हो।

uts

 

 

चरण 4. यहाँ पर आपको Quick Booking के लिए अपना  frequent travel route सेलेक्ट करना है। यहाँ पर आप अधिक्तम पांच favourate routes को ऐड कर सकते है। और अगर चाहे तो इस चरण को आप स्किप भी कर सकते है।

uts

इस तरह ऊपर दिए गए चरणों का पालन कर आप आसानी से UTS mobile Ticketing App इनस्टॉल एवं रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। परन्तु आपने अभी तक अपना पासवर्ड सेट नहीं किया है।

 

जानिए कैसे सेट करे पासवर्ड UTS App के लिए :

अगर आप ने UTS mobile Ticketing App इनस्टॉल एवं रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो अब हम आपको बताते है की पासवर्ड कैसे सेट करे। पासवर्ड सेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Login ⇒ Profile ⇒ Change Password 

uts

Login करने के लिए आप Forget Password का युस कर सकते है जहाँ आपको OTP दिया जायेगा login करने के लिए।

uts

आवश्यक सुझाव:

 

1) इस ऐप में GPS द्वारा आपका लोकेशन ट्रैक करके आपको टिकट काटने की सुविधा दी जाती है। तो नेटवर्क और लो सिग्नल के वजह से आपको परेशानी हो सकती है। आप जब अपने यात्रा करने वाले स्टेशन के दो किलोमीटर के रेडियस में पहुँच जाये तभी से टिकट काटने की प्रक्रिया सुरु कर दे। जिससे स्टेशन पहुँचते तक आप का टिकट कट चूका हो।

2) इस ऐप से आप Platform Ticket एवं सीजनल(मंथली) टिकट भी काट सकते है।

Leave a Comment