Bharat Gas KYC Form Updation – भारत गैस KYC फॉर्म कैसे भरे


नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको LPG Gas कनेक्शन के KYC के बारे में बात करने वाले हैं। LPG गैस कनेक्शन सभी के पास होता है। अभी सरकार के कुछ नियमो के अनुसार हर जगह KYC अपडेट करना अनिवार्य हो गया है। इसमें से LPG गैस कनेक्शन भी एक है। आज इस लेख में हम आपको Bharat Gas KYC Form Updation – भारत गैस KYC फॉर्म कैसे भरे बातयेंगे।

Documents Required to Fill Gas KYC Form-

KYC फॉर्म भरने के लिए आपको अपने एड्रेस और आइडेंटिटी प्रूफ देना होगा और साथ ही साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाना होगा।

KYC Documents for Address Proof :-
  1. Aadhaar Card
  2. Voter ID Card
  3. Driving License
  4. Passport
  5. Ration Card
  6. LIC Policy
  7. Bank/Credit Card Statement- not more than three month old
  8. Landline Telephone/Electricity/Water Bill- not more than six month old
  9. House Registration Document
  10. Lease Agreement
  11. Self-declaration attested by gazetted officer
  12. Flat allotment/possession letter
KYC Documents for Identity proof :-
  1. Aadhaar Card
  2. Voter ID Card
  3. Pan Card
  4. Passport
  5. Driving License
  6. Photo ID Card issued by Post Office
  7. ID Card Issued by Central/state

सबसे पहले जैसा की फॉर्म में दिया हुआ है की आपको फॉर्म ब्लैक पेन से भरना है और ब्लॉक लेटर्स में भरना है ।


जैसा की फॉर्म में आप देख सकते हैं की टॉप राइट कार्नर में आपको अपना करंट पासपोर्ट साइज फोटो लगाना है ।

इसके बाद पहले कॉलम में आपको अपना पूरा नाम लिखना है। इसके बाद आपको अपने गैस कंपनी का consumer number लिखना है फिर जन्म तिथि । इसके बाद आपको अपने पिताजी का नाम जैसा की आपके आइडेंटिटी कार्ड में दिया गया है वह लिखना है। अगर आप सादी सुदा महिला है तो आप यंहा अपने पति का नाम भी लिख सकती हैं। इसके बाद आपको अपनी माता जी का नाम लिखना है।

इसके बाद के कॉलम में आपको अपना एड्रेस डालना है जिस एड्रेस पे आप अपना कनेक्शन लेने वाले हो या जिस एड्रेस पे आप ने पहले से ही कनेक्शन लिया हुआ है। आपको अपना मोबाइल नंबर भी लिखना है और अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो उसे भी दे सकते है ।

इसके बाद तीसरे कॉलम में आपको उस डॉक्यूमेंट का नंबर लिखना है जिसे आप KYC फॉर्म के साथ सबमिट करना चाहते हैं। और अगर आप के पास राशन कार्ड है तो आपको उसका नंबर निचे के कॉलम में लिखना है और उसका ज़ेरॉक्स सेल्फ अटेस्टेड करके आपको फॉर्म के साथ सबमिट करना होगा ।

भारत गैस kYC PDF फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे ।

Bharat-Gas-KYC-Form-Download

इसके बाद आपको डिक्लेरेशन पे सिग्नेचर करना है और डेट डालना है । फिर आप अपने निकट के गैस एजेंसी में इस फॉर्म को सबमिट कर सकते है पर सब्मिट करते वक्त acknowledgement स्लिप लेना ना भूलियेगा।

हम आसा करते हैं की यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे ब्लॉग को। 

धन्यवाद। 

1 thought on “Bharat Gas KYC Form Updation – भारत गैस KYC फॉर्म कैसे भरे”

Leave a Comment