28 अप्रेल 2015 को प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना – Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana शुरू की गई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूल एवं कॉलेज छोड़ चुके बच्चों को किसी काम (उनके इच्छानुसार) में निपूर्ण बनाना है। और इस काम के लिए वे हर छात्र को स्किल ट्रेनिंग प्रदान करंगे। इस लेख में हम जानेंगे PMKVY Training Centre in West Bengal जिसके द्वारा आप इस योजना का लाभ उठा सकते हो।
PMKVY Training Centre in West Bengal :
पश्चिम बंगाल के सभी राज्यों में PMKVY ट्रेनिंग सेंटर खोले गए हैं जहाँ से आप स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते है सभी राज्यों के ट्रेनिंग सेंटर के बारे में। निचे आपको सभी राज्यों के ट्रेनिंग सेंटर के लिस्ट की फाइल दी गई है जिसे आप क्लिक कर के जानकारी ले सकते हैं।
PMKVY Training Centre List_ North Dinajpur
PMKVY Training Centre List_ Paschim medinipur
PMKVY Training Centre List_ Purba medinipur
PMKVY Training Centre List_ Siliguri
PMKVY Training Centre List_ South 24 parganas
PMKVY Training Centre List_ West Midnapore
PMKVY Training Centre List_Bankura
PMKVY Training Centre List_Bardhaman
PMKVY Training Centre List_Birbhum
PMKVY Training Centre List_Burdwan
PMKVY Training Centre List_Darjeeling
PMKVY Training Centre List_Hooghly
PMKVY Training Centre List_Howrah
PMKVY Training Centre List_Kalyani
PMKVY Training Centre List_Kolkata
PMKVY Training Centre List_Murshidabad
PMKVY Training Centre List_Nadia
PMKVY Training Centre List_North 24 paragna
अगर उसके बाद भी आप को कोई इनफार्मेशन नहीं मिल रहा है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे और अपने निकटतम ट्रेनिंग सेंटर को खोजें।
Find a Training Centre Click Here ⇐
इस तरह आप अपने निकटतम ट्रेनिंग सेंटर को खोज सकते हैं।
PMKVY Contact Number/PMKVY Toll Free Number:
Email: [email protected]
Fax: +91-11-46560417
PMKVY Helpline Number :
- Student Helpline: 8800055555
- SMART Helpline: 18001239626
- NSDC TP Helpline: 9289200333
PMKVY Scholarship Amount :
प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना के अंतर्गत स्किल ट्रेनिंग ले रहे छात्रों द्वारा सफलता पूर्वक ट्रेनिंग समाप्त करने पर उन्हें 7-10 हज़ार नकद राशि इनाम में दी जाएगी।
इस तरह आप बड़ी आसानी से निकटतम ट्रेनिंग सेंटर का पता लगा सकते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और फॉलो करे हमारे वेबसाइट को।