West Bengal Ration Card Application Form – पश्चिम बंगाल राशन कार्ड अप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे


राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा निर्मित वह सरकारी दस्तावेज़ है जो की हमें सरकार के साथ जोड़ने का काम करती है । आप इसे अपने पहचान-पत्र के रूप में भी उपयोग कर सकते है । परन्तु इसका मुख्य उदेस्य उन ग़रीबों को जो की खुद के लिए जीविका चलने वाली वस्तुएँ जैसे की चावल, गेहू, तेल इत्यादि नहीं ख़रीद सकते उन्हें सब्सिडी में जीविका मुहैया करवाना है । कहने का मतलब यह है की जो व्यक्ति खुद के लिए और अपने परिवार के लिए खाद्य सामग्री खरीदने के समर्थ नहीं है उसे सरकार के द्वारा बाजार के भाव से काम दाम में सामान दिया जाता है जिससे की वह अपनी जीविका चला सके । इस लेख में हम जानेंगे की West Bengal Ration Card Application Form कैसे भरे। 

राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा नियन्यत्रित Department of Food and Supplier के अंतर्गत PUBLIC Distribution System के द्वारा दिया जाता है ।

राज्य का खाद्य तथा रसद विभाग मुख्य रूप से भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अधीन राज्य में  खाद्यान्न, गेहूँ, चावल, मिट्टी का तेल, कोयला तथा अन्य पेट्रोलियम उत्पाद आदि की आपूर्ति एवं वितरण का कार्य करता है।


अगर आप पश्चिम बंगाल में रहते है और आपके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । इस लेख की सहयता से आप ये जान सकते हो की कैसे आप अपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई करे ।

तो सबसे पहले आपको राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म लेना होगा जिससे की आप भर कर आवेदन करोगे । तो यह फॉर्म आपको आपकी सर्किल ऑफिस या SDO ऑफिस से आसानी से मिल सकता है लेकिन आपको उतनी दूर भी जाने की जरुरत नहीं है क्युकी हमारे झारखंड की सरकार ने हमें राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन ही उपलब्ध करवा दिया है । तो इसके लिए आपको बस इतना करना होगा की यह तो आप भारत सरकार द्वारा संचालित pdsportal.nic.in  में जाना होगा जिसके सहयता से स्टेट गवर्नमेंट पोर्टल में जाकर आप पश्चिम बंगाल का लिंक क्लीक करके अपने राज्य का ऑफिसियल वेबसाइट खोल सकते है । या आप डायरेक्ट https://wbpds.gov.in इस लिंक की सहयता से अपने राज्य का ऑफिसियल वेबसाइट पेज खोल सकते है । वेबसाइट खोलने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा “राशन फॉर्म ” जिसमे क्लीक करके आप आसानी से राशन कार्ड का पीडीऍफ़ एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है । तो देर किस बात की है बस इसे डाउनलोड करिये और इसका प्रिंट निकल लीजिये इसके आगे हम आपको बताते है की इसे भरना कैसे है  ।

तो चलिए हम आपको स्टेप वाइज बताते है की कैसे पश्चिम बंगाल राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को भरे ।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड अप्लीकेशन  फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए निचे क्लिक करे ।

West Bengal Ration Card Application Form Download

  • यहाँ पर आपको अपना नाम लिखना है जो की आपकी पहचान पत्र में दिया हुआ हो ।
  • उस के बाद आपको अपना पता लिखना है । पते में सबसे पहले house no उसके बाद flat no और फिर ward no लिखना है । फिर आपको सड़क या गली का नाम लिखना है फिर अपने बस्ती या पारा का । उसके बाद आपका घर जिस गांव या नगरपालिका के अंदर आता है उसका नाम लिखना है
  • यहाँ पर आपको अपने पोस्ट ऑफिस का नाम लिखना है
  • यहाँ पर आपको अपने एरिया के पुलिस स्टेशन का नाम लिखना है ।
  • यहाँ पर आपको अपनी फैमली के हेड का नाम लिखना है ।
  • फिर आपको निचे दिया हुआ टेबल भरना है ।
  1. यहाँ पर आपको सीरियल नंबर लिखना है ।
  2. यहाँ पर आपको अपनी फैमली के उस वयक्ति का नाम लिखना है जिसका राशन कार्ड बनवाना है ।
  3. यहाँ पर आपको आयु लिखना है ।
  4. सके बाद 4 नंबर कॉलम में आपको घर के मुखिया के साथ उसका सम्बन्ध बताना है जिसका की राशन कार्ड बना न है ।
  5. यहाँ पर आपको अपने पिता का नाम लिखना है अगर आप सादी सुदा हो तो अपने पति का नाम लिखना है ।
  6. उसके बाद आपको अपना ऑक्युपेशन बताना है ।
  7. इसके बाद आपको अपनी नागरिकता बतानी है की आप भारतीय हो या नहीं ।
  8. अगर आप ने हाल में ही अपना पता चेंज किया है तो यहाँ आपको अपना पुराना यानि की पहले वाला अड्रेस लिखना है ।
  9. यहाँ पर आपको ये कारन बताना है की अभी तक आप के पास राशन कार्ड क्यों नहीं है ।
  10. उसके बाद आपको fare price शॉप का नंबर देना है जहा से आप राशन लेना चाहते हो ।
  • उसके बाद आपको अपना दस्तावेज  देना है । और उसके अनुसार ऑप्शन टिक करना है । यहाँ पर आप निचे दिए हुए डाक्यूमेंट्स में किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हो ।
  1. Certificate from local elected representative .
  2. Telephone Bill
  3. Electric Bill
  4. Rent Receipt
  5. Panchayat Tax Receipt
  6. Municipal Tax Receipt
  • उसके बाद आपको अपना आयु का प्रमाण देना है । जिसे आप निचे दिए गए दस्तावेज से दे सकते है ।
  1. Birth Registration Certificate
  2. School Certificate
  3. Any authorised Certificate indicating the age of member(s)
  • इसके बाद अगर अपने कभी अपना अड्रेस चेंज नहीं किया है तो यहाँ आपको अपने घर के मुखिया का राशन कार्ड देना है । और अगर आपका अड्रेस चेंज हुआ है तो आपको अपने पुराने राशन कार्ड का सरेंडर सर्टिफिकेट और कैंसल्ड राशन कार्ड दोनों सबमिट करना है ।
  • इसके बाद आपको अपनी नागरिकता का प्रूफ देना है इसके लिए आप निचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई एक सबमिट कर सकते है ।
  1. Aadhaar Card
  2. Passport
  3. Employment exchange registration card
  4. EPIC
  5. Any Government Licence
  6. Any other relied document which only an Indian citizen can have
  • इसके बाद आपको डिस्क्लेमर में अपना सिग्नेचर करना है या दाएं हाथ का अंगूठा लगाना है ।

Leave a Comment