हमारे इस लेख से हम आपको यह सिखाएंगे की Paytm Online KYC Update कैसे किया जाता है। तो चलिए पहले ये जान लीजिये की आखिर क्यों करे पेटम में KYC अपडेट। पेटम वॉलेट के बारे में तो हम सब को पता है। जिसे हम आसानी से युस कर सकते हैं लेकिन अब Paytm को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से लाइसेंस मिल जाने के बाद Paytm wallet या Paytm Bank Account युस करने के लिए हमें Paytm KYC अपडेट करना अनिवार्य है। तो चलिए जानते हैं Paytm Online KYC Update – Paytm ऑनलाइन KYC अपडेट कैसे करें।
लेकिन पहले हम कैश ही युस कर लेते थे या कभी कभी Paytm युस करते थे। लेकिन ८ नवंबर २०१६ को साम 8 बजकर 15 मिनट में जब हमारे श्री माननिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विमुद्रीकरण की घोसना की तो जैसे भूचाल आ गया और हमें हर जगह चाहे व कराने की दुकान हो या सब्जी मारकेट या फिर स्कूल या प्राइवेट कोचिंग हर जगह कैश की समस्या का सामना करना पड़ा। तब उस समय Paytm एक मसीहा की तरह हमारे सामने आया जिससे हम बिना कैश के खरीदारी कर सकते थे फिर चाहे वो पानी पूरी खाना हो या मछली खरीदना।
ये भी देखें:
- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) KYC Form – Ujjwala KYC फॉर्म कैसे भरे
-
Indian Gas KYC Form Updation – Indian गैस KYC फॉर्म कैसे भरे
- प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची- Pradhan Mantri Awaas Yojana Beneficiary List
- प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना – Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana In Hindi
- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) KYC Form – Ujjwala KYC फॉर्म कैसे भरे
- PNB Mudra Loan Application Form – पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन
- Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi Application Form
- BHIM App UPI PIN Reset/Change कैसे करे
Paytm Online KYC Update – Paytm ऑनलाइन KYC अपडेट
तो चलिए हम आपको बताते है की कैसे करे पेटम में ऑनलाइन KYC अपडेट।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Paytm App खोलना होगा। App ओपन होने के बाद आपको ऊपर KYC का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करे। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।
- इसके बाद जो विंडो खुलेगा उसमे आपको Proceed का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें।
3) इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना आधार नंबर लिखना है एवं उसके बाद अपना नाम लिखना है फिर Proceed में क्लिक करना है।
Proceed में क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर जो की आधार नंबर के साथ जुड़ा हुआ है उसमे वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा उसे भर कर Verify में क्लिक करे।
Verify में क्लिक करने के बाद आपको आपका आधार कार्ड दिखाया जायेगा और अगर आपको कोई प्रॉब्लम न लगे तो Yes! It’s Me में क्लिक करे।
इसके बाद आपसे कुछ निजी जानकारी पूछी जाएगी जैसे आप शादी सुदा हो, आपके माता पिता का नाम क्या है इत्यादि उसके बाद आपको Next में क्लिक करना है। नेक्स्ट में क्लिक करने के बाद Request In-person Verification में क्लिक करना है।
इसके बाद आप को अपना लोकेशन शेयर करने के लिए बोला जायेगा तो OK पर क्लिक करे।
उसके बाद आपको KYC अपडेट करने के लिए आपके निकटतम KYC Point को खोजने के लिए ऑप्शन दिखाया जायेगा उसमे क्लिक करे।
क्लिक करने के बाद आपको समीप जितने भी KYC Point होंगे सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से एक सेलेक्ट करके कॉल करे एवं उनके काउंटर में जाकर अपना KYC अपडेट कर ले।
इस तरह ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना Paytm KYC अपडेट कर सकते हैं।
आवश्यक सुझाव :
कृपया KYC Point जाते वक्त अपना ओरिजिनल आधार कार्ड ले जाना न भूले।
Kyc update
Manoj Kumar Sharam
Pawan Kumar Singh
Ka
Patyam kyc
9006455507
Ka
Patyam kyc
KYC update
Mujhe peytmcard laina tha